Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: डीपीओ ने सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका

    सुलतानपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईकेवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण का काम शुरू न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुड़वार विकास खंड के आठ कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया है। सीडीपीओ और सुपरवाइजर के वेतन को भी रोकने का आदेश दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    By sanjay tiwari Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    डीपीओ ने सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों की ईकेवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य आरंभ न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुड़वार विकास खंड के आठ कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया है। साथ ही वहां के सीडीपीओ व सुपर वाइजर का उत्तरदायित्व तय करते हुए उनके वेतन को भी रोकने की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें मनियारपुर की नीरज रंजन, प्रतापपुर की सुरेश देवी, पूरे शिव दयाल की सुनीता, सडाव की आभा सिंह, तिरचे की राजरानी, भांटी की शैलेन्द्रवती, मठानवानी की विमला देवी व रवनिया पश्चिम की अंजू यादव हैं।

    इन गांवों की प्रगति शून्य है। बार- बार चेतावनी देने व समय बढ़ने के बाद भी कार्य आरंभ नहीं किया गया। शासन से 30 जून तक सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी कर उनकी फोटो पोषण ट्रैक एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे।

    अभी तक एक लाख 42 हजार 747 लाभार्थियों में से 73 हजार 325 की ही ईकेवाईसी के साथ उनकी फोटो अपलोड की जा सकी है। कुड़वार में 34.9, बल्दीराय में 44.8, कादीपुर में 46.9, जयसिंहपुर में 47.6, पीपी कमैचा में 51 प्रतिशत ही प्रगति रिपोर्ट है।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि बचे कार्य को पूरा करने के लिए शासन से जो अवसर पुन: दिया गया है, उसका सभी कार्यकर्ता लाभ उठाएं। जिन लोगों की तरफ से लापरवाही की जा रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ के खिलाफ प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।