कर्मचारी के समय पर न आने की शिकायत प्रधान व सचिव से करें, होगी कार्रवाई
डीपीआर बोले- शासन की मंशा के अनुरूप सुविधाएं देने को जारी हैं प्रयास

सुलतानपुर: ग्राम पंचायतों को स्वायत्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक फोरम गठित हैं। शिकायतों का निस्तारण त्वरित ढंग से किया जाता है। गांव को शासन की मंशा के अनुरूप सुविधाएं और व्यवस्थाएं मिल सकें, इसके लिए कोशिश जारी है। इसका परिणाम भी मिला। जो समस्याएं आई हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि में निपटाया गया। ये बातें बुधवार को प्रश्न पहर कार्यक्रम में दैनिक जागरण कार्यालय आए जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने कहीं। उन्होंने इस दौरान पाठकों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया। प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब..
-ग्राम पंचायत में बने सार्वजनिक शौचालय का लोग प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारी समय पर नहीं आता।
-श्रीनिवास दुबे, अमदेवा, जयसिंहपुर
-कर्मचारी के न आने की शिकायत ग्राम प्रधान और सचिव से करें। इसके बाद भी यदि समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है तो इस आशय का आवेदन जिला मुख्यालय स्थित मेरे कार्यालय में दें। संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
-15 वर्षो से एक नाली तीन बार बनी है। बावजूद इसके सड़क पर पानी भरा है।
-विधान पांडेय हरपुरा, अखंडनगर
-संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर भेजा जाएगा। नाली का पानी कैसे सड़क पर बह रहा है, इसकी जांच करने के बाद नाली को दुरुस्त कराया जाएगा। समस्या से निजात पाने के लिए एक बार मुख्यालय आना होगा।
-ग्राम पंचायत में कितने शौचालय बने हैं और कहां? इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
-आलोक पांडेय, अमदेवा, जयसिंहपुर
-लिखित शिकायत करें, प्रकरण की जांच की जाएगी, तब आपको अधिकृत जानकारी दी जा सकेगी की आपकी ग्राम पंचायत में कितने शौचालय स्वीकृत हुए हैं। कितने का निर्माण हुआ है और वास्तविक स्थिति क्या है।
-14 माह बीत गए हैं। चुनाव के समय कराए गए कार्यो का भुगतान बीडीओ नहीं कर रहे हैं।
-चंद्रशेखर सिंह, कूरेभार
-इसकी शिकायत जिला अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी से करें। भुगतान के संबंध में वही निर्देशित कर सकेंगे।
-नाली, सड़क, खड़ंजा, जल निकासी की समस्या है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
-राजेन्द्र उपाध्याय, रामनाथपुर कूरेभार
-इस संदर्भ में साक्ष्य के साथ शपथ पत्र लगाकर आवेदन जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इसकी जांच की जाएगी और समस्या का निराकरण होगा।
-गांव में बेसहारा मवेशी हिसक हो गए हैं। लोगों के दरवाजे पर बैठे रहते हैं। इनकी धरपकड़ नहीं हो रही है।
-रणजीत बेलासदा भदैंया
-आप सब लोग सामूहिक प्रयास कर हिसक मवेशियों को आश्रय केंद्र पहुंचाने का प्रयास करें। आपके क्षेत्र में दो आश्रय स्थल संचालित हैं। ऐसा नहीं हो पा रहा है तो वन विभाग को सूचित करें। प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि गोवंशों को आश्रय स्थल भेजा जाय।
-नाला पर कब्जा हो रहा है। बारिश में जलभराव हो जाता है। निराकरण नहीं हो रहा है।
-अजय उपाध्याय, प्रतापपुर, कादीपुर
122-बी की प्रक्रिया के तहत आवेदन दीजिए। मुझे भी एक आवेदन की प्रति दें। जिलाधिकारी से अनुरोध करके इस समस्या के निराकरण का उपाय किया जाएगा।
-मां के नाम शौचालय का आवंटन किया गया था। धनराशि किसी दूसरे ने निकाल ली।
-अजय श्रीवास्तव, सराय गोकुल, धनपतगंज
एक आवेदन व्यक्तिगत रूप से हमें दें। प्रकरण की जांच कराई जाएगी। किसे भुगतान हुआ है, इसकी जानकारी लेने के बाद जिम्मेदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी।
-सार्वजनिक नाली में शौचालय का सेफ्टी टैंक नहीं बनाए जाने से गंदगी फैल रही है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
-विजय शंकर अभियाखुर्द, भदैंया
ऐसा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आवेदन दीजिए जांच करा कर सेफ्टी टैंक न बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
-पौधारोपण के लिए आए पौध जहां-तहां पड़े हैं। इस कारण अभियान पर सवाल उठ रहे हैं।
-मायाराम मौर्य, हमीदपुर कादीपुर
संबंधित क्षेत्र के पौधारोपण के लिए जिम्मेदार कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी। यदि ऐसा है तो इसके लिए संबंधित कर्मचारी को दंडित किया जाएगा।
डायरी में नोट कीं महत्वपूर्ण शिकायतें
प्रश्न पहर के दौरान डीपीआरओ ने महत्वपूर्ण शिकायतों को व्यक्तिगत डायरी में नोट किया। निस्तारण एक सप्ताह के भीतर कर दिए जाने का आश्वासन दिया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।