UP News: सुलतानपुर में गुंडागर्दी! उधार अंडा न देने पर युवकों को लाठी-डंडे से पीटा, खबर मिलते ही गांव पहुंचे विधायक
सुलतानपुर में उधार अंडा देने से मना करने पर दलित युवकों को जाति विशेष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक राजेश गौतम ने थानाध्यक्ष से घटना के बारे में पूछताछ की और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। उधार अंडा देने से मना करने पर दलित युवकों को जाति विशेष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इसका वीडियो भी तेजी से इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
करौंदीकला के फिरिहिरी गांव निवासी प्रिंस कुमार पुत्र विजय कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि उनका एक भाई धीरज कुमार किराना व दूसरा भाई शिवा गौतम गांव में अंडे की दुकान चलाता है।
दो जुलाई को दुकान पर सूरज यादव, विवेक यादव आए और उधार अंडा मांगने लगे। धीरज द्वारा मना करने पर उक्त लोग साथियों के साथ दुकान में घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डंडे व फावड़े से मारने लगे।
बचाने आए शिवा, रिश्तेदार प्रतिभा गौतम व दादी झुनकी देवी को भी पीटा। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ विनय गौतम ने इसकी पुष्टि की है।
विधायक ने थानाध्यक्ष की ली क्लास
घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक राजेश गौतम क्षेत्राधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ितों की बात सुनने के बाद थानाध्यक्ष से कार्रवाई के संबंध में पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।
इस पर विधायक ने एसओ चंद्रभान वर्मा की जमकर क्लास ली। क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर उनका गुस्सा शांत हुआ। विधायक ने कहा कि पीडीए की बात करने वाली पार्टी के लोग दलित समाज को जगह-जगह प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।