Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राशन पाने को देना होगा निर्धारित मूल्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 10:51 PM (IST)

    दो बार निश्शुल्क राशन ले रहे गरीब कार्डधारकों के लिए निराश करने वाली ख़बर है।

    Hero Image
    अब राशन पाने को देना होगा निर्धारित मूल्य

    अब राशन पाने को देना होगा निर्धारित मूल्य

    सुलतानपुर: करीब साल भर से महीने में दो बार निश्शुल्क राशन ले रहे गरीब कार्डधारकों के लिए निराश करने वाली खबर है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुलाई के राशन के लिए निर्धारित दाम देना होगा। आगामी 22 तारीख से वितरित होने वाले इस राशन को पाने के लिए कार्डधारकों को दो रुपये प्रति किग्रा गेहूं व तीन रुपये प्रति किग्रा चावल के लिए भुगतान करना पड़ेगा। महकमे से कोटेदारों को निर्गत चालान में खाद्यान्न का मूल्य अंकित है। दुकानदार चालान फार्म के अनुसार विभाग में धनराशि जमा करके राशन ले रहे हैं। अप्रैल 2021 से कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तरह ही नियमित वितरित होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न को भी निश्शुल्क कर दिया था। यह व्यवस्था गत वर्ष सितंबर तक चली। दो महीने अक्टूबर, नवंबर में निर्धारित शुल्क कीमत पर राशन बंटने के बाद दिसंबर से फिर यह राशन इस साल जून तक मुफ्त कर दिया गया था। अब पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा गेहूं, चावल व अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा राशन मिलेगा। दो रुपये गेहूं व तीन रुपये प्रति किग्रा चावल का मूल्य अदा करना होगा। -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निश्शुल्क राशन वितरण योजना जून तक ही थी। शासन से कोई नई गाइड लाइन नहीं आई है। इसलिए कोटेदारों से नियमित राशन के लिए धनराशि जमा कराई जा रही है। शासनादेश के अनुसार ही वितरण होगा। -जीवेश कुमार मौर्य, जिलापूर्ति अधिकारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें