सड़क किनारे शौच करने पर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, कपड़े उतरवाकर मल साफ कराया, वीडियो भी बनाया
UP News | UP Crime News | Sultanpur Crime News | Sultanpur News | सुलतानपुर के विरईपुर भटपुरा गांव में एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सड़क किनारे शौच करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की नग्न वीडियो बनाया और उसे मल साफ करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। सरकार दबंगों के विरुद्ध कितनी भी सख्ती करे, लेकिन इसका असर धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में वे अमानवीय और क्रूरतापूर्ण घटना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला विरईपुर भटपुरा गांव का है।
इस गांव का एक व्यक्ति गुरुवार की भोर खेत की तरफ नित्यक्रिया के लिए गया था। पेट खराब होने के कारण जल्दबाजी में उसने सड़क किनारे शौच कर दिया। इतने में ही गांव के चार-पांच दबंग युवक आ धमके। उन्होंने न सिर्फ मारपीट की बल्कि, नग्नावस्था का वीडियो भी बनाया।
आरोप है कि पेड़ में बांधकर मारने की धमकी देकर मल भी साफ कराया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
परशुराम युवा चेतना मंच सहित अन्य ब्राह्मण संगठनों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि असहाब, मटरू और दो अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर असहाब और मटरू के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।