Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM पद को अपने परिवार का पेटेंट समझते हैं राहुल गांधी,' बृजभूषण बोले- कांग्रेस का दुर्भाग्य कि उन्हें ढो रही

    भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री पद उनके परिवार का पेटेंट है। उनके बयानों से पाकिस्तान खुश होता है। उन्होंने कांग्रेस की दुर्दशा पर भी टिप्पणी की और कहा कि राहुल गांधी के कारण पार्टी समाप्त हो रही है। उन्होंने राहुल गांधी से देश की सेना पर भरोसा रखने का आग्रह किया।

    By surya pratap singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 24 May 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    बृजभूषण बोले- कांग्रेस का दुर्भाग्य कि राहुल गांधी को ढो रही। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि प्रधानमंत्री पद उनके खानदान का पेटेंट है। उनके बयान से पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ती है। राहुल के चार-छह साल का बयान देख लीजिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल जैसे नेता को ढो रही है। इनकी पार्टी इसी में समाप्त हो गई और बाकी जो बची है समाप्त हो जाएगी। यह बात कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में आयाेजित कार्यक्रम में पत्रकारों से कहीं।

    अमेठी सासंद व नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमलावार होते हुए उन्होंने कहा अभी मैं उनका बयान देख रहा हूं, जिसमें कह रहे कितने जहाज गिरे। भाजपा नेता ने कहा कि क्या राहुल गांधी चाहते हैं हिंदुस्तान के सब जहाज पाकिस्तान मार गिराए, इसी में उनको खुशी होगी क्या। ये हिसाब-किताब, लेखा-जोखा जो मांग रहे हैं ये दस रोज बाद नहीं मांग सकते। बृज भूषण ने आगे कहा कि राहुल कहते थे सरकार जो भी करेगी हम उसके साथ हैं। अरे अभी राख़ भी ठंडी नहीं हुई लेखा-जोखा मांगने लगे।

    कहा कि आप ऐसा लेखा-जोखा मांगते हो, ऐसा प्रश्न करते हो जिससे पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पाकिस्तान की मीडिया उसको उठाती है। बृज भूषण ने राहुल से सवाल किया क्या उनको अपनी देश की सेना पर भरोसा नहीं है। मैं मानता हूं आप प्रधानमंत्री को न प्रधानमंत्री मानते हो। क्योंकि प्रधानमंत्री मानने में बड़ी दिक्कत होगी। क्योंकि आपको लगता है प्रधानमंत्री पद जो है, ये खानदान का पेटेंट है।

    पूर्व सांसद ने राहुल से सवाल किया कि क्या इस देश को अपना देश मानते हो, इस देश की सेना को अपनी सेना मानते हो, तो ऐसा सवाल न करो। इसलिए मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं। वहीं, स्वामी प्रसाद के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके भौंकने से क्या होता है।