Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात फेरों से पहले दुल्‍हन ने देख ली ऐसी चीज, बोली- नहीं कर सकती शादी; बैरंग लौटी बारात

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 11:41 AM (IST)

    यूपी के सुलतानपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले कुछ ऐसा हुआ क‍ि दुल्‍हन ने शादी से ही इनकार कर द‍िया। वह मंडप से उठकर घर चल गई और बोली क‍ि चाहे कुछ भी हो जाए मैं शादी नहीं कर सकती। इसके बाद बारात बैरंग लौट गई। मामला पुल‍िस तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    सात फेरों से पहले ब‍िफर गई दुल्‍हन।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, दोस्तपुर (सुलतानपुर)। यूपी के सुलतानपुर में शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया। दरअसल, फेरो की तैयारी चल रही थी क‍ि तभी दुल्‍हन की नजर डाल के गहने और सामानों पर पड़ी। दुल्‍हन यह देखकर ब‍िफर गई और तुरंत ही शादी से इनकार कर द‍िया। यही नहीं, मंडप से उठकर घर के अंदर चली गई। काफी मान-मनौव्‍वल के बाद भी जब दुल्‍हन शादी को तैयार नहीं हुई तो उसके प‍िता ने दूल्‍हा पक्ष से बारात वापस ले जाने को कह द‍िया। मामला थाने पहुंच गया है। पुल‍िस जांच की बात कह रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दोस्‍तपुर के एक गांव का है।  विवाह कार्यक्रम के दौरान लड़की के घरवालों ने बरातियों की अच्छी आवभगत की। द्वाराचार के बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद अधिकांश बाराती और रिश्तेदार खाना खाकर घर चले गए।

    सात फेरों की चल रही थी तैयारी, तभी...

    फेरों की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन और परिजनों की नजर डाल के गहने और सामानों पर पड़ी। इस पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर द‍िया। कहा, 'मैं शादी नहीं करूंगी', इसके बाद मंडप से उठकर घर के अंदर चली गई और फेरे लेने से इनकार कर दिया। बड़े-बुजुर्गों ने काफी मान-मनौव्वल क‍िया, समझाया भी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद दुल्हन के पिता ने लड़के वालों से बारात वापस ले जाने को कहा। 

    इस तरह से बेइज्‍जत होने के बाद दूल्‍हे के प‍िता पुल‍िस से गुहार लगाई।  दूल्हे के पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दुल्हन के पिता कह रहे हैं- 'तुम चूड़ी-चप्पल नहीं ले आए हो, इसलिए शादी नहीं करूंगा।' बार-बार कहने पर गाली-गलौज देने के साथ साथ जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

    दूल्‍हे को नशे में देख दुल्‍हन ने शादी से क‍िया इनकार

    बीते द‍िनों प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह में भी कुछ ऐसा मामला सामने आया था। शादी समारोह के दौरान शराब का नशा करना दूल्हा और उसके पिता को भारी पड़ गया। द्वार पूजा के दौरान दूल्हे और उसके पिता को शराब के नशे में देख लड़की पक्ष वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते-ही-देखते मामला बढ़ गया। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लड़के के पक्ष के लोगों ने दूल्हे व उसके पिता सहित स्वजन को बंधक बना लिया। पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह मामला शांत कराया।

    यह भी पढ़ें: बाप के साथ दूल्‍हा भी कर बैठा गंदी हरकत, दुल्‍हन बोली- नहीं करूंगी शादी चाहे जो हो जाए, फ‍िर जो हुआ...