Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur: संदेह पर चोरी के मामले में आइटी सेल संयोजक को जंजीर से बांधा, पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 10:46 PM (IST)

    सुलतानपुर में भाजपा (आइटी सेल) के स्थानीय मंडल संयोजक को जंजीर से बांधा गया और उन्हें थर्ड डिग्री देने का भी काम पुलिस ने संदेह के आधार पर किया है। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंच विरोध जताया। विधायक ने भी पुलिस को फटकार लगाई है।

    Hero Image
    चोरी के मामले में आइटी सेल संयोजक को जंजीर से बांधा।

    सुलतानपुर, संवाद सूत्र। टप्पेबाजी के मामले में संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए भाजपा (आइटी सेल) के स्थानीय मंडल संयोजक को जंजीर से बांधकर रखा गया। उनकी पिटाई करने के साथ ही थर्ड डिग्री देने का भी आरोप लगा है। इस आरोप को उस फोटो से भी बल मिल रहा है, जो किसी ने प्रसारित किया है। दैनिक जागरण के पास यह तस्वीर उपलब्ध है। पुलिस की इस कारगुजारी से भाजपाई आक्रोशित हैं। वहीं, विधायक ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते शुक्रवार को बनके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह ने बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकाले थे। ब्लाक के पास किसी कार्य के लिए रुक गए और बाइक एक दुकान के सामने खड़ी कर दी। इसी बीच मौका देख टप्पेबाजों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये उड़ा दिए। पूरी घटना सामने स्थित एक दुकान के सीसी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रात में आइटी सेल संयोजक शिवम को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया।

    आरोप है कि पुलिस ने पिटाई करने के साथ ही जंजीर से बांधकर काफी टार्चर किया। शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो भाजपा के महामंत्री घनश्याम चौहान, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र पाठक, सर्वेश सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार बग्गा, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल कोतवाली पहुंच गए। इन लोगों ने पिटाई का कारण जानना चाहा, साथ ही पदाधिकारी को छोड़े जाने की मांग की।

    वहीं, देर शाम विधायक राजेश गौतम ने प्रभारी निरीक्षक को अतिथि गृह में तलब किया। शिवम को हिरासत में लेने और थर्ड डिग्री देने के बारे में पूछा। सही जवाब न मिलने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो अन्य लोग थाने में कैसे आएंगे। विधायक ने कहा कि पूछताछ के लिए किसी को इस तरह बंद कर नहीं रखा जाता। न ही यातना दी जा सकती है।

    सीओ बोले-नहीं की गई पिटाई : हिरासत में लिए गए युवक की पिटाई नहीं की गई है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिया गया युवक घटना में शामिल था या नहीं, कुछ अभी कह नहीं सकते। - शिवम मिश्र, सीओ कादीपुर