Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ का मेगा-प्रोजेक्ट! सुलतानपुर में बनने जा रहा ये खास कॉरिडोर; जानें क्या है पूरा प्लान?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:15 AM (IST)

    सुल्तानपुर के बिजेथुआ में लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा। रामायण सर्किट में शामिल होने से बजरंगबली के दरबार तक श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी। कॉरिडोर के लिए 24 किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस परियोजना में हत्याहरण कुंड का सुंदरीकरण प्रवेश द्वार पार्किंग शौचालय और दुकानें शामिल हैं। विधायक राजेश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री इस परियोजना को लेकर गंभीर हैं।

    Hero Image
    सौ करोड़ से बनेगा बिजेथुआ कारिडोर, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार, शासन से हरी झंडी का इंतजार।

    संदीप अग्रहरि, सुलतानपुर। लगभग सौ करोड़ की लागत से बिजेथुआ में कारिडाेर का निर्माण होगा। रामायण सर्किट में शामिल होने के बाद विकास की इस पहल से बजरंगबली के दरबार तक प्रदेश के कई जिलों के श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे। गलियारा के लिए लगभग 24 किसानों की भूमि अधिग्रहीत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजेथुआ महावीरन में हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव है। अब इस उपेक्षित स्थल के विकास की आस जग गई है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब लक्ष्मण जी को शक्ति बाण लगा था तो हनुमान जी उन्हें बचाने के लिए संजीवनी बूटी लेने निकले थे।

    इस दौरान रास्ते में कालनेमि नामक राक्षस ने उनको छल करके रोक लिया था। भेद खुलने पर यहीं हनुमान जी ने उसका वध किया था। पौराणिक मान्यताओं के कारण स्थानीय ही नहीं, जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या,अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ आदि जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां स्थित बजरंगबली के मंदिर में दर्शन-पूजन करने आते हैं।

    24 से ज्यादा खातेदारों की जमीन अधिग्रहीत करने का प्रस्ताव

    कारिडोर के लिए 24 से ज्यादा किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने का प्रस्ताव है। कुछ खाता धारकों से मौखिक सहमति भी मिल गई है तथा कुछ की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। बिजेथुआ कारिडोर में हत्याहरण कुंड का सुंदरीकरण, बिजेथुआ में प्रवेश के लिए दो प्रमुख द्वार बनाने की योजना।

    वाहन पार्किंग स्थल, सार्वजनिक शौचालय, फूल-माला प्रसाद इत्यादि के लिए गलियारा में पर्याप्त संख्या में दुकानें भी बनवाई जाएंगी। सभाकक्ष , कथा स्थल, गेस्ट हाउस के साथ यात्रियों को बैठने के लिए व्यवस्था भी तैयार प्रस्ताव में शामिल है।

    श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

    रीतेश दुबे, विवेकानंद उपाध्याय, विजय शंकर पांडेय, लालमणि सिंह, प्रदीप मौर्या, प्रदीप मालवीय का कहना है कारिडोर बनने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

    जल्द स्वीकृत होगा प्रस्ताव

    विधायक राजेश गौतम का कहना है कि कारिडोर का सपना जल्द साकार होगा। यह प्रोजेक्ट करीब 100 करोड़ का है। मुख्यमंत्री बिजेथुआ को लेकर गंभीर हैं। प्रोजेक्ट फाइल भी उन्हें दी जा चुकी है। जल्द ही स्वीकृत होगी।

    राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स का कहना है कि उन्होंने बिजेथुआ कारिडोर के लिए मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर पत्र दिया था। इस पर पर्यटन मंत्री का जवाब भी आ गया है।

    जिलाधिकारी द्वारा बिजेथुआ कारिडोर के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी गई थी, जो उन्हें प्रेषित की जा चुकी है। उम्मीद है जल्द ही शासन से स्वीकृत हो जाएगी।

    उत्तम कुमार तिवारी,उप जिलाधिकारी