Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन में बीएसए, सभी लिपिकों का तबादला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 11:33 PM (IST)

    स्थानांतरित किए गए 10 सहायकों को बीआरसी पर ग्रहण करना होगा कार्यभार

    Hero Image
    एक्शन में बीएसए, सभी लिपिकों का तबादला

    सुलतानपुर: नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी एक्शन में हैं। उन्होंने कार्यालय के सभी लिपिकों का स्थानांतरण ब्लाक संसाधन केंद्रों पर कर दिया है। वहीं, केंद्रों पर भी तीन साल से जमे सहायकों का भी तबादला कर दिया। इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए ने कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सत्यदेव सिंह का तबादला ब्लाक संसाधन केंद्र कुड़वार, वरिष्ठ सहायक लाल बहादुर का भदैंया, अविनाश यादव का कूरेभार व करुणा शंकर मिश्र का नगर केंद्र पर कर दिया है।

    नगर संसाधन केंद्र से कनिष्ठ सहायक राधेश्याम को मोतिगरपुर, कूरेभार के कनिष्ठ सहायक मो. तालिब खान को बल्दीराय, बीआरसी भदैंया के कनिष्ठ सहायक श्याम किशोर दुबे को लम्भुआ, वहां से हेमंत कुमार सिंह को प्रतापपुर कमैचा, बल्दीराय से रोहित रमण यादव को जयसिंहपुर और नगर क्षेत्र के कनिष्ठ सहायक नीरज श्रीवास्तव को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कादीपुर भेजा है।

    बीएसए ने बताया कि शासन के आदेश पर दो जुलाई तक ही स्थानांतरण कर दिया जाना था। उन्होंने बताया कि कार्यालय के सहायक बता रहे हैं कि वह आनलाइन काम करने में असमर्थ हैं। विभाग में सब कुछ इसी व्यवस्था पर निर्भर है। हर बाबू के साथ एक कंप्यूटर आपरेटर तो रखा नहीं जा सकता। इसलिए सभी को स्थानांतरित करते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। सर्व शिक्षा अभियान में पर्याप्त कर्मचारी हैं। कार्यालय का काम उनसे लिया जाएगा।

    शिक्षकों का संबद्धीकरण निरस्त

    बीएसए ने बताया कि उनके कार्यालय के साथ खंड शिक्षाधिकारियों के यहां से सभी शिक्षकों का संबद्धीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। सभी को मूल विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने का आदेश दिया गया है। कितने शिक्षक संबद्ध किए गए थे, इसकी जानकारी खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी गई है। वहीं, कोविड ड्यूटी कार्य में लगे 10 शिक्षकों का संबद्धीकरण अभी यथावत है।