Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: दंपती से लूट का पुलिस ने 72 घंटे में किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    सुलतानपुर के बैजापुर में दंपती से लूट का पुलिस ने खुलासा किया। एक आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल और कुछ रुपये बरामद। दिनेश कुमार चतुर्वेदी और उनकी पत्नी से हथियार दिखाकर लूट हुई थी। पुलिस ने मनोज कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध हथियार और लूटी हुई रकम मिली। दूसरे आरोपी सुशील की तलाश जारी है।

    Hero Image
    72 घंटे के भीतर पुलिस ने किया लूटकांड का राजफाश

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अहिमाने के निकट बैजापुर रेलवे अंडर के पास दंपती के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर राजफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल और कुछ रुपये बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैजापुर गांव निवासी दिनेश कुमार चतुर्वेदी बुधवार की रात अपने ई-रिक्शे पर पत्नी को बैठाकर घर जा रहे थे। वह ई-रिक्शा लेकर बैजापुर रेलवे अंडर पास के पहुंचे थे, तभी मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने असलहा सटाकर कान का झुमका, मंगलसूत्र, मोबाइल और 10,000 रूपये लूट लिए थे।

    गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। प्रतापगंज पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह शनिवार को हमराही वीरेंद्र कुमार मिश्र, श्याम बाबू, आलोक पाल के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान गौहानी गांव के निकट खड़ंजे से एक बाइक सवार आते दिखा।

    उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा, कारतूस व 4150 रुपया बरामद गया। उसकी पहचान धम्मौर के लौहर पश्चिम निवासी मनोज कुमार प्रजापति पुत्र राम सुमेर प्रजापति के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान मनोज ने गांव के साथी सुशील कुमार प्रजापति के साथ बीते बुधवार की रात दंपती के साथ हुए लूटकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

    उसके पास से लूट का मोबाइल व रुपये बरामद हुए। प्रतापगंज चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि लूट का मुकदमा लिखा गया है। मनोज को जेल भेज दिया गया है। उसके दूसरे साथी सुशील की तलाश में दबिश दी जा रही है।