Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yuva Udyami Yojana: यूपी सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिली ऑटो की चाबी, एक चार्ज में दौड़ेगा 200KM

    सुलतानपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत तीन लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति के बाद ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपी गई। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने 18 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्यम स्थापित करने में मदद करने की बात कही। ऑटो रिक्शा एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से अधिक चल सकता है।

    By sanjay tiwari Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तीन लाभार्थियों को मिली आटो की चाबी

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी याेजना के तीन लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत करने के बाद उन्हें आटो रिक्शा की चाबी मंगलवार को साैंपी गई। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा ने उपासना तिवारी, सीमा सिंह व एजाज अहमद को चाबी देकर कहा कि योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के आयु के लोगाें को उद्यम करने में मदद के लिए बैंक साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमहट में स्थित आरडीएस शो रूम पर आयोजित कार्यक्रम में अतुल आटो के हेड मानोज जोशी ने कहा कि आटो की पांच साल की गारंटी है। एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर से अधिक चलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, डीआरएम रवि श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक नंदन, आटोमोबाइल प्रबंधक शशि सिंह आदि की उपस्थिति रही।