Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..यहां सिर्फ एक शिक्षक और 29 बच्चे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 10:10 PM (IST)

    12 वर्ष बाद भी मार्ग नहीं बनवा सका शिक्षा विभाग पूर्व माध्यमिक विद्यालय विष्णु गोपालपुर में मेड़ व पगडंडियों से छात्र व शिक्षक पहुंचते स्कूल

    Hero Image
    ..यहां सिर्फ एक शिक्षक और 29 बच्चे

    सुलतानपुर: ब्लाक का एक विद्यालय ऐसा है, जिसके लिए 12 साल बाद भी महकमा मार्ग नहीं बनवा सका। मजबूरी में छात्र व शिक्षक मेड़ व पगडंडियों के सहारे विद्यालय पहुंचते हैं। बारिश होने पर पठन-पाठन ठप हो जाता है। बात हो रही है पूर्व माध्यमिक विद्यालय विष्णु गोपालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 12 वर्ष बीतने के बाद भी अब तक शिक्षा विभाग मार्ग नहीं बनवा सका। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विष्णु गोपालपुर में मेड़ व पगडंडियों से छात्र व शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं।

    विद्यालय में मात्र 29 बच्चे

    प्रधानाध्यापक व अभिभावकों द्वारा विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार इस ओर आकृष्ट कराया गया। इसके बावजूद अब तक स्थिति यथावत है। 12 वर्ष पहले खुले विद्यालय में मात्र 29 बच्चे हैं।

    खेत से रास्ता नहीं दे रहे ग्रामीण

    वर्ष 2007 में विद्यालय भवन की नींव रखी गई थी। 2009 में विद्यालय बनकर तैयार हुआ और इसका संचालन प्रारंभ हुआ। तब कहा गया कि चकबंदी के दौरान विद्यालय के लिए रास्ता निकाल दिया जाएगा।

    अब तक चकबंदी ही नहीं हुई, जिसके चलते रास्ता नहीं बन पाया। ग्रामीण अपना खेत रास्ते के लिए देना नहीं चाहते। प्रधानाध्यापक अजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों से कई बार रास्ते के लिए कहा गया, लेकिन बात अनसुनी कर दी गई।

    एक साथ पढ़ते सभी बच्चे

    इस विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक अजीत सिंह की तैनाती है। इसके कारण कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को एक ही कक्ष में पढ़ाया जाता है। इसके चलते हर वर्ष विद्यालय में छात्रों की संख्या घटती जा रही है।

    -विद्यालय की समस्याओं की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। रास्ते के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही समस्या का निदान होगा।

    -अजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी