Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार संहिता उल्लंघन मामले में आप सांसद संजय सिंह की सुनवाई टली, कोर्ट ने 26 सितंबर की तारीख दी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    सुलतानपुर में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आप सांसद संजय सिंह समेत 13 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गवाही शुरू नहीं हो सकी। एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार को 26 सितंबर को गवाही के लिए बुलाया है। संजय सिंह पर पंचायत चुनाव के दौरान बिना अनुमति सभा करने का आरोप है जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    आप सांसद संजय सिंह के विरुद्ध दर्ज केस में गवाही देने नहीं आए पूर्व एसओ।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत 13 आरोपितों के विरुद्ध दर्ज केस में सोमवार को भी गवाही शुरू नहीं हो पाई।

    शासकीय अधिवक्ता वैभव पांडेय ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार को 26 सितंबर को गवाही के लिए तलब किया है।

    संजय सिंह पर 13 अप्रैल 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बंधुआकला थाने के हसनपुर गांव में बिना अनुमति सभा करने का आरोप है। बन्धुआकला के तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार ने संजय सिंह समेत 13 नामजद और 45 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते तीन मार्च को कोर्ट संजय सिंह व अन्य आरोपितों का बयान दर्ज कर वादी मुकदमा प्रवीण कुमार को गवाही के लिए तलब किया था लेकिन वे नहीं आ रहे हैं।

    तब से मुकदमे में पांच जुलाई, 22 जुलाई, पांच अगस्त, 25 अगस्त व आठ सितंबर की तिथि तय की गई लेकिन अभियोजन पक्ष पूर्व एसओ को कोर्ट में पेश नहीं करा पाया है।