बीड़ी मजदूरों के लिए 25 अस्पतालों में नियुक्त होंगे डॉक्टर
सुल्तानपुर : यह सौगात है बीड़ी मजदूरों के नाम। बीड़ी उत्पादन व तेंदूपत्ता व्यवसाय से जुड़े लोगो पर कांग्रेस सरकार मेहरबान हो चली है। इसलिए उनके लिए बने अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय की योजना के तहत श्रम विभाग की 25 अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा की बढ़ोतरी की जा रही है। जिसमें सुल्तानपुर सहित सूबे के डेढ़ दर्जन जिले शामिल हैं।
केंद्र के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कल्याण एवं उपकर आयुक्त ने बीड़ी मजदूरों के लिए खुले चिकित्सा केंद्रों में एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती का फैसला किया है। इसमें कन्नौज के गुरसहायगंज, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, लार (देवरिया), आजमगढ़, काहाबाजार (मऊ), फूलपुर (इलाहाबाद), इलाहाबाद, आंवला, फैजाबाद, अमरोहा, रामपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, नौगांव सादात, बलिया, जौनपुर, हंड़िया, भरवारी, फतेहपुर, बारा (इलाहाबाद) व अग्वानपुर में स्थित अस्पताल शामिल हैं। एक माह के भीतर नियुक्त होने वाले चिकित्सकों को शुरूआत में संविदा पर रखा जाएगा। सुल्तानपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओपी वैश्य बताते हैं कि यहां के 500 मजदूर पंजीकृत हैं। असंगठित क्षेत्र में लगभग तीन हजार श्रमिक बीड़ी उत्पादन में लगे हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं।
तीन हजार परिवारों को लाभ
सुल्तानपुर : वैसे तो श्रम महकमे में 500 बीड़ी मजदूर ही पंजीकृत हैं। लेकिन जिले में इनकी संख्या करीब तीन हजार है। चिकित्सक की नियुक्ति के बाद श्रम विभाग के अस्पताल में तीन हजार बीड़ी मजदूरों के परिवार लाभान्वित होंगे। इस चिकित्सा केंद्र का संचालन बीड़ी मजदूर कल्याण संघ करेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।