Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिहिर भोज महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 08:38 PM (IST)

    दादरी स्थित मिहिर भोज परास्नातक महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की गई यह गांधी जयंती तक चलेगा। इसके तहत एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवक अंजू आरती अनुष्का आकाश आंचल सृष्टि अरुण सचिन आदि घरों पर योगाभ्यास रस्सी कूद आदि से खुद को फिट रख रहे हैं।

    मिहिर भोज महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत

    जासं, ग्रेटर नोएडा : दादरी स्थित मिहिर भोज परास्नातक महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की गई, यह गांधी जयंती तक चलेगा। इसके तहत एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवक अंजू, आरती, अनुष्का, आकाश, आंचल, सृष्टि, अरुण, सचिन आदि घरों पर योगाभ्यास, रस्सी कूद आदि से खुद को फिट रख रहे हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों व आसपास के लोग को फिट रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पवार के निर्देशन और मुस्कुराएगा इंडिया की हैल्थ काउंसलर व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीला गुप्ता के नेतृत्व में बच्चे फिट इंडिया अभियान में भाग ले रहे हैं। डॉ. शीला का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शरीर को फिट रखना जरूरी है। इसके लिए योग सहित अन्य व्यायाम को अपनाया जा सकता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें