आभूषण व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट, एक बदमाश गिरफ्तार
जिले में अपराध बेकाबू नजर आ रहा है। गुरुवार को खंडासा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यापारी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। लुटेरों ने असलहे के बट से व्यापारी को पीटकर घायल कर दिया.
अयोध्या: जिले में अपराध बेकाबू नजर आ रहा है। गुरुवार को खंडासा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यापारी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। लुटेरों ने असलहे के बट से व्यापारी को पीटकर घायल कर दिया। व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। लुटेरे का दूसरा साथी गहनों से भरा बैग लेकर जंगल में भाग गया। जंगल में चली कांबिग के बाद पुलिस ने गहने से भरा बैग तो बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश फरार है।
संवादसूत्र अमानीगंज के अनुसार खंडासा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी रामचंद्र गुप्ता गुरुवार की सुबह अपने व्यवसाय के सिलसिले में गहने लेकर बाइक से कहीं जा रहे थे। अमानीगंज-खंडासा मार्ग पर कुटी तिराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। छीना झपटी के बीच व्यवसायी ने बदमाशों की गाड़ी से चाभी निकालकर जंगल में फेंक दी, जिससे बौखलाए बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर असलहे के बट से हमला कर दिया। प्रहार से व्यापारी लहूलुहान हो गया। व्यापारी की पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए और एक बदमाश नंदकुमार निवासी परवर पारा थाना इनायतनगर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा युवक बैग लेकर जंगल में भाग गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाश को हिरासत में ले लिया और दूसरे बदमाश की तलाश के लिए जंगल में कांबिग शुरू कर दी। करीब चार घंटे की कांबिग के बाद पुलिस को लूटा गया जेवरात से भरा बैग बरामद हो गया, लेकिन दूसरा अभियुक्त हाथ नहीं लगा। फरार अभियुक्त अरविद माली उर्फ पप्पू है, जो क्षेत्र के ही धौरहरा मुकुंदहा का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ मिल्कीपुर ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। अरविद माली के ऊपर खंडासा थाने में हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जबकि नंदकुमार यादव के ऊपर इनायतनगर और खंडासा में कई मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।