Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी बरसात के लिए वरुण देव का पूजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:23 PM (IST)

    अच्छी बरसात के लिए किया वरुण देव का पूजन

    Hero Image
    अच्छी बरसात के लिए वरुण देव का पूजन

    अच्छी बरसात के लिए वरुण देव का पूजन

    जासं, सोनभद्र : देश के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कृषि का योगदान सर्वोपरि है। जून बीत जाने के बाद भी अच्छी बरसात न होने से किसान नहीं नर्सरी डाल सके हैं। शुक्रवार को पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के सदस्यों ने घोरावल तहसील के बिसरेखी में तालाब के बीच भगवान वरुण देव का आह्वान करते हुए विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। अब तक अच्छी बरसात न होने से किसानों के माथे पर सूखे की चिंता साफ दिखने लगीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान उहापोह की स्थिति में है कि बीज का रोपण करें अथवा न करें। किसान नेता गिरीश पांडेय ने बताया कि सनातन परंपरागत विधान है कि जल वर्षा के स्वामी भगवान वरुण देव हैं। पहले से ही अच्छी बरसात के लिए वरुण देवता के पूजन का विधान है। भरोसा जताया कि हृदय से की गई कामना कभी अधूरी नहीं होती। निश्चित रूप से संतुलित बरसात होगी जिससे किसानों के घर धन धान्य से परिपूर्ण होंगे। देश का आर्थिक विकास भी होगा। इस दौरान आचार्य अवधेश तिवारी, श्याम सुंदर पाण्डेय, बालकृष्ण पाण्डेय, बाल चंद, लाल चंद्र, यादवेन्द्र दत्त, ओमप्रकाश, ठाकुर प्रसाद पूजन।अर्चन में शामिल रहे।