साक्षी गर्ग ने पिता के सपने को पूरा किया
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करके राबर्ट्सगंज क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करके राबर्ट्सगंज की साक्षी गर्ग ने जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा किया। दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाली साक्षी के घर आने पर परिवार के लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। परिवार के लोगों के साथ ही सगे-संबंधियों ने मिठाई खिलाकर होनहार बेटी को बधाई दी।
आर्यनगर स्थित अपने आवास पर स्वागत के बाद साक्षी ने पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफल होना और आइएएस बनकर देश की सेवा करने का उद्देश्य हमने दसवीं कक्षा में ही बना लिया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आइएएस बनना पहले मेरे पिता कृष्ण कुमार गर्ग को था लेकिन किन्हीं कारणों से वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। फिर मैंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ठान लिया। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता मिली है। कहती हैं यह दूसरा प्रयास था। आगे भी परीक्षा देंगी, ताकि अच्छी रैंक आ सके। इस बार साक्षी की 350 वीं रैंक है। साक्षी देश की सबसे बड़ी समस्या महिलाओं का पिछड़ापन और उनका जागरूक न होना है। उन्होंने इस पर ध्यान देने की बात कही। दादा रतनलाल गर्ग जो व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष हैं, दादी अनारकली गर्ग, मां रेनू गर्ग, बड़े पिता नरेंद्र गर्ग, बड़ी मां मंजू, चाचा विनोद गर्ग समेत परिवार के सभी सदस्य काफी खुश थे। उन्होंने सभी के सहयोग के साथ ही इस उपलब्धि के लिए श्रेय अपने को¨चग के प्रबंधक स्वदीप को दिया। जो सोनभद्र के ही हैं और दिल्ली में को¨चग संचालक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।