Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 हजार से अधिक परिवारों का सत्यापन शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 05:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पुन सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। गांव स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने एवं इस योजना में शामिल किए गए असत्यापित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य कराने के बाद लाभार्थियों को इस योजना से लाभांवित कराया जाएगा।

    37 हजार से अधिक परिवारों का सत्यापन शुरू

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पुन: सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। गांव स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने एवं इस योजना में शामिल किए गए असत्यापित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य कराने के बाद लाभार्थियों को इस योजना से लाभांवित कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 1,72,583 परिवारों का चयन किया गया है। जिसमें 1,52,415 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है और 2858 लोगों का इलाज भी किया गया है लेकिन इस योजना में शामिल किए गए 37 हजार से अधिक ऐसे परिवार जो पूर्व में सत्यापन के दौरान परिवारों से संपर्क नहीं हो पाया था, उन परिवारों का सत्यापन कार्य 15 जनवरी से पुन: शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी एसके उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 29,072 एवं शहरी क्षेत्रों के 8836 ऐसे चयनित परिवार है जिनका सत्यापन कार्य 15 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं के माध्यम से शुरू करा दिया है। आशाएं 25 जनवरी तक घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगी और उपलब्ध कराए गए डेटा सूचीबद्ध परिवारों से संपर्क कर मुखिया अथवा घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर एवं परिवार का राशन कार्ड नंबर अंकित करेंगी। आशाओं द्वारा किए गए सर्वेक्षण के उपरांत वेब पोर्टल आयुष्मान डॉट इन पर डाउनलोड किया जाएगा और डाटा अपलोड करने के लिए पोर्टल एक से 15 फरवरी तक खोला जाएगा।सत्यापन करने के लिए आशाओं को प्रति सत्यापित परिवार पांच रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।तथा ईमेल पर उपलब्ध कराए गए डाटा को प्रिट कराने हेतु प्रति पृष्ठ दो रुपए तक धनराशि प्रदान किया जाएगा। निर्धारित तिथियों पर लगेंगे शिविर

    जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी, सीएचसी घोरावल, बभनी, म्योरपुर, दुद्धी, चोपन, नगवां, पीएचसी केकराही, आस्था हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, जनसेवा मशीन हॉस्पिटल, जीवनदीप अस्पताल, कीर्ति पॉलीक्लिनिक, लाल बाल हॉस्पिटल, प्रभव हॉस्पिटल, सहारा अस्पताल, साईं हॉस्पिटल, साईनाथ होलेस्टेट, श्रेया अस्पताल, श्वेता अस्पताल राब‌र्ट्सगंज तथा गुप्ता आई केयर हॉस्पिटल ओबरा में निश्शुल्क शिविर लगाए जाएंगे। कार्ड बनाने के लिए यह लाए दस्तावेज

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य पत्र, राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड तथा लाभार्थी को स्वयं उपस्थित होना जरूरी है। जनपद के हेल्पलाइन नंबर 6307777670 पर कॉल कर जानकारी कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner