Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मानव श्रृंखला के लिए खड़ी कराईं दो रेलगाड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Feb 2018 08:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए शुक्रवार क

    मानव श्रृंखला के लिए खड़ी कराईं दो रेलगाड़ियां

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को जिले में 140 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई। इसे बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन से लेकर रेलवे तक का सहयोग लिया गया। रिकार्ड बनाने में कहीं से अड़चन न आने पाए, इसके लिए राब‌र्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों को भी रोका गया। एक को एक घंटे और दूसरी को 35 मिनट तक खड़ा किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप पड़ने वाले क्रा¨सग के पास मानव श्रृंखला टूटने न पाए, इसके लिए ट्रेनों को रोका गया। राब‌र्ट्सगंज के स्टेशन मास्टर राममनी सारस्वत ने बताया कि रेलवे के डीआरएम से इसके लिए अनुमति ली गई थी। ऐसी स्थिति में दो ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया था। श्री सारस्वत के मुताबिक ट्रेन संख्या- 53351 बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर सुबह 9.35 बजे आनी थी लेकिन यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से 11 बजे आई। इसके बाद इसे यहीं रोक दिया गया। 12.05 बजे जिलाधिकारी की अनुमति से ट्रेन को रवाना किया गया। इसी तरह गाड़ी संख्या- 13346 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 8.38 से करीब तीन घंटे की देरी से 11.40 बजे स्टेशन पर आई। इसे 35 मिनट रोककर 12.20 बजे रवाना किया गया। दोनों रेलगाड़ियों का स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का स्टापेज है।