Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्वरूप में चलाई जाए त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 06:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र बरवाडीह त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस का संचालन रेलवे बोर्ड की तरफ।

    Hero Image
    नए स्वरूप में चलाई जाए त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : बरवाडीह त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस का संचालन रेलवे बोर्ड की तरफ से स्थाई रूप से निरस्त कर दिए जाने से लोगों को निराशा है। सांसद पकौड़ी लाल कोल ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इसको रांची-लखनऊ एक्सप्रेस के नाम से चलाने की मांग की है। कहा है कि टनकपुर-बरवाडीह त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस को पर्याप्त यात्री उपयोगिता न होने के कारण रेलवे बोर्ड द्वारा स्थायी रूप से निरस्त कर दिया है। इससे रेणुकूट, दुद्धी नगर, विढमगंज रेलवे स्टेशनों के रेल यात्रियों में रोष है। यह ट्रेन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को प्रयागराज संगम, हाईकोर्ट, लखनऊ व एसजीपीजीआइ इलाज के लिए जाने वाले यात्रियों को ट्रेन बंद होने से काफी असुविधा होगी। कहा कि टनकपुर-बरवाडीह त्रिवेणी लिक एक्सप्रेस को रांची से वाया, लातेहार, टोरी, लोहरदगा होते हुए लखनऊ तक चलाया जाए। इसे लखनऊ तक ही रोककर रांची-लखनऊ एक्सप्रेस के नए स्वरूप में वाया प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चोपन, रेणुकूट, दुद्धी, विढमगंज होते हुए संचालित किया जाए। उधर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य एसके गौतम की ओर से लंबे समय से ट्रेन की लेटलतीफी की समस्या का समाधान करने का मुद्दा उठाया जाता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें