Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात व्यवस्था ध्वस्त,पुलिस पस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2020 05:33 PM (IST)

    राहे पर आयेदिन कोल परिवहन में लगे वाहनों से जाम लग रहा है। जाम के झाम में फंसकर जहां लोग घंटों परेशान हो रहे हैं वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। जाम के दौरान मौके पर पुलिस नदारद रहती है।

    यातायात व्यवस्था ध्वस्त,पुलिस पस्त

    जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग से कोलयार्ड जाने वाले तिराहे पर आए दिन कोल परिवहन में लगे वाहनों से जाम लग रहा है। इस झाम में फंसकर जहां लोग घंटों परेशान हो रहे हैं वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। जाम के दौरान मौके पर पुलिस नदारद रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एनसीएल बीना, खड़िया, दुधीचुआं खदान क्षेत्र के कोलयार्ड में जाने के लिए कोल परिवहन करने वाले ट्रेलर-हाइवा को शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य सड़क से ही होकर जाना पड़ता है। कोलयार्ड आने-जाने वाले तिराहों के पास मुख्य सड़क की पटरी पर दोनों ओर कोयला लोड करने के लिए सैकड़ों हाईवा खड़े रहते हैं। मुख्य सड़क पर कम जगह होने के कारण कोयला भरकर निकलने वाले हाईवा सहित अन्य छोटे-बड़े वाहन जब आमने-सामने आ जाते हैं तब सड़क पर जाम लग जाता है। जाम के बीच में एम्बुलेंस, स्कूली बस सहित अन्य छोटे बड़े वाहन घंटों फंसे रहते हैं। बीना, खड़िया तथा दुधीचुआं परियोजना के आस-पास आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। कोल परिवहन में लगे वाहनों के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गए हैं। इससे दो पहिया चालक अक्सर फिसल कर घायल हो जाते हैं। चार दिन पूर्व दुधीचुआं परियोजना के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की जहां मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। लोगों ने परियोजनाओं के आसपास मुख्य मार्ग की पटरियों पर हाईवा-ट्रेलर खड़ा करने पर रोक लगाने की मांग की है। सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।