टापर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे प्रतिवर्ष 21 हजार रुपये
जासं अनपरा (सोनभद्र) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ककरी में गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफ

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ककरी में गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष केसी जैन एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष विवेक राय प्रवक्ता (भूगोल) राजकीय इंटर कालेज अनपरा रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में एक से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आजीवन पढाई करने तक उसे प्रतिवर्ष 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। अतिथियों द्वारा कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक परीक्षाफल का वृत्त निवेदन परीक्षा प्रमुख संतलाल शर्मा ने प्रस्तुत किया। संचालन सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य शत्रुघ्न तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।