Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन रेल स्टेशन पर बनेंगे 132 केवी के उपकेंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 09:21 PM (IST)

    गढ़वा-चोपन-¨सगरौली रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित होने की कवायद तेज हो गयी है। इसके लिए जहां ट्रैक पर तार व पोल बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है वहीं सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए रेणुकूट, चोपन व राब‌र्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर 132 केवी क्षमता का टीएसएस (ट्रैक्शन सबस्टेशन) का निर्माण कराया जायेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

    तीन रेल स्टेशन पर बनेंगे 132 केवी के उपकेंद्र

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : गढ़वा-चोपन-¨सगरौली रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित होने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए जहां ट्रैक पर तार व पोल बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है वहीं सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए रेणुकूट, चोपन व राब‌र्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर 132 केवी क्षमता का टीएसएस (ट्रैक्शन सबस्टेशन) का निर्माण कराया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के विकास की रीढ़ कहे जाने वाले कोयला, बाक्साइट व पेट्रो उत्पादों के व्यापक परिवहन के कारण गढ़वा-चोपन-¨सगरौली रेलखंड का भारतीय रेल में अहम स्थान है। इस खंड पर रेल आवागमन को द्रुतगामी बनाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस क्रम में रेल इंजन के संचालन के लिए विद्युत व्यवस्था मुकम्मल करने के उद्देश्य से रेलवे व विद्युत विभाग द्वारा जनपद में तीन विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है। सोनभद्र विद्युत पारेषण खंड के अधिशासी अभियंता अशोक मौर्या ने बताया कि ओबरा में कार्य शुरू हो गया है। फरवरी 2019 तक यहां सबस्टेशन का संचालन शुरु होने की उम्मीद है। राब‌र्ट्सगंज व रेणुकूट में भी शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन का निर्माण रेलवे तथा लाइन का काम बिजली विभाग द्वारा किया जाएगा।