Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार रोपे जाएंगे साढ़े तीस लाख पौधे

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 May 2019 06:11 PM (IST)

    व्यक्ति खाना-पानी के बिना तो कुछ दिनों तक जिदा रह सकता है लेकिन हवा के बिना कुछ पल। आक्सीजन हमें सिर्फ वृक्षों से ही मिल सकती है। इसलिए सरकारी की महत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस बार रोपे जाएंगे साढ़े तीस लाख पौधे

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : व्यक्ति खाना-पानी के बिना तो कुछ दिनों तक जिदा रह सकता है लेकिन हवा के बिना कुछ पल। आक्सीजन हमें सिर्फ वृक्षों से ही मिल सकता है। इसलिए सरकारी की महत्वांकाक्षी योजना वर्षाकाल को जन आंदोलन का रूप दिया जाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में वर्षाकाल 2019 के पौधरोपण अभियान की तैयारियों की जिला पौधरोपण समिति की समीक्षा करते हुए सोमवार को कही। श्री अग्रवाल ने वर्षाकाल के पौधरोपण अभियान के नोडल प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह को निर्देशित किया कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उपयुक्त पौधों का चयन कर, जंगलों में पौधरोपण के साथ-साथ निजी काश्तकारों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों का आह्वान किया कि वह अपने कार्यालय के प्रांगण में पौध रोपण कराएं, पौधरोपण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि यह कार्य कार्यालय का कोई बुजुर्ग कर्मचारी या अधिकारी करे। चाहे वह कार्यालय का सबसे छोटे पद का कर्मचारी ही क्यों न हो।

    जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया कि वह ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों, सचिवों, अध्यापकों की टीम बनाकर गांव-गांव-मजरे स्तर पर बैठकें कराकर पौधरोपण के प्रति जन जागरूकता पैदा करें और हर घर पर एक-एक पौधे रोपित करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी, डीएफओ संजीव कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुशील यादव, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी आदि रहे। तीन जून तक पौधरोपण के लिए स्थान का होगा चयन

    जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जिले के लिए 30 लाख 62 हजार 223 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि वह ऊंचे कद के 8 से 12 फिट के पौधों को ही ज्यादा से ज्यादा रोपित करें। जिससे वह पौधे कम दिनों में ही वृक्ष का रूप लेकर छाया व फल दे सकें। उन्होंने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों, क्रशर क्षेत्रों में भी पौध रोपित किए जाएं। कहा कि तीन जून तक पौधों को रोपित करने का स्थान चयन किया जाय और 30 जून तक पौधों को रोपित करने के लिए गड्ढों की खोदवा लिया जाए। बरसात शुरू होते हुए पौध रोपण का कार्य शुरू करके 15 अगस्त तक 15 लाख पौधें अनिवार्य रूप से रोपित कर लिये जाय।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप