Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल देख सहमे किसान, माथे पर बल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Apr 2019 10:10 PM (IST)

    गतदिनों भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई थी हालांकि उसमें यूपी का सोनभद्र जिला नहीं था। उसको लेकर किसान खुश ...और पढ़ें

    Hero Image
    बादल देख सहमे किसान, माथे पर बल

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : गत दिनों भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई थी, हालांकि उसमें यूपी का सोनभद्र जिला नहीं था। उसको लेकर किसान खुश थे कि इस इलाके में बारिश नहीं होगी लेकिन शनिवार की सुबह अचानक जब मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी हुई तो उनके माथे पर बल दिखने लगा। रविवार को भी दुद्धी, म्योरपुर, नगवां, रामगढ़ क्षेत्र में तेज आंधी चली। आसमान में काले बादलों को देख किसान कुछ देर के लिए सहम से गए। उनके माथे पर बल दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुद्धी प्रतिनिधि के अनुसार : तहसील मुख्यालय एवं आसपास के इलाके में सुबह मौसम थोड़ा खराब था। दोपहर में भी अचानक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी। इससे खेत व खलिहान में पड़ी फसलों को लेकर किसानों की बेचैनी बढ़ गई। जिन किसानों के विशेषकर गेहूं की फसल खेत में या खलिहान में रखी हुई थी, उनकी धड़कन तेज हो गई। ज्यादातर किसान अपनी फसलों को समेटते नजर आए। जिनकी कम फसल थी वे तिरपाल आदि से उसको ढकने में लगे रहे।

    वैनी प्रतिनिधि के अनुसार : नगवां ब्लाक क्षेत्र के दुबेपुर, पवनी, पटवध, सेमरिया, बिजवार, चौखड़ा, कम्हरिया, सोहावल, सिकरवार, नंदना, दुल्हपुर समेत आस-पास के गांवों में रविवार की सुबह मौसम का मिजाज देख किसान परेशान हो गए। उनके माथे पर बल दिखने लगा। थोड़ी ही देर में जब बारिश शुरू हुई तो किसानों की उम्मीद टूटती नजर आई। इसी तरह रामगढ़ और म्योरपुर क्षेत्र में भी मौसम का रूख देख किसान परेशान नजर आए।