Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव न लड़ने की अटकलें, जिलाध्यक्ष के बयान के बाद खत्म हुआ सस्पेंस

    मीरजापुर जिले के छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से टिकट देकर एनडीए गठबंधन आधी आबादी को अपने पक्ष में करने में जुट गया है। इस सीट पर महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2009 में महज 45.21 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी थी। यह वर्ष 2019 में बढ़कर 56.75 हो गया जबकि पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 57.38 रहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 09 May 2024 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव न लड़ने की अटकलें, जिलाध्यक्ष के बयान के बाद खत्म हुआ सस्पेंस

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। मीरजापुर जिले के छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से टिकट देकर एनडीए गठबंधन आधी आबादी को अपने पक्ष में करने में जुट गया है। इस सीट पर महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2009 में महज 45.21 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी थी। यह वर्ष 2019 में बढ़कर 56.75 हो गया, जबकि पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 57.38 रहा। वर्ष 2009 में मतदान की अपेक्षा 2014 व 2019 में महिलाओं ने बढ़कर वोट डाला।

    60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने किया था मतदान

    वर्ष 2019 के चुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। नेतृत्व को यह पता है कि महिलाओं के मतदान करने के इस उत्साह को महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार कर और बढ़ाया जा सकता है।

    प्रदेश के अंतिम लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज (80) में वर्ष महिला मतदाता भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार निर्णायक साबित हो रही हैं। वर्ष 2009 में लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी। तब महिला मतदाताओं की भागीदारी महज 45.21 प्रतिशत थी।

    वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़कर 52.51 हो गया, जबकि पुरुष मतदाता 55.38 प्रतिशत रहा। वर्ष 2019 में महिला मतदाताओं का प्रतिशत दोनों बार से बढ़कर 56.75 हो गया, जबकि पुरुष मतदाता 57.38 रहा।

    एनडीए की संयुक्त बैठक में तय की जाएगी नामांकन की तिथि

    अपना दल एस से रिंकी कोल के टिकट मिलने के साथ ही उनके चुनाव नहीं लड़ने की सूचना दिनभर राजनीतिक हलकों में उड़ती रही। इस पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष सतनारायण पटेल ने कहा कि आला कमान से टिकट घोषित होने के बाद चुनाव नहीं लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। एनडीए के सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक करके चुनाव के लिए नामांकन की तिथि तय कर ली जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: हरियाणा में मचे सियासी घमासान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- चार जून के बाद यूपी की भी चिंता करे भाजपा