सोनभद्र में प्रेमिका के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ेर से लटका मिला युवक का शव
सोनभद्र जिले में एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक का शव बड़ेर से लटका हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

यह आत्महत्या है या हत्या, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हाथीनाला (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार का शव सोमवार की भोर में उसकी प्रेमिका के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित घर में फंदे के सहारे लटका मिला।
उसकी 18 प्रेमिका विषाक्त पदार्थ खाने से उसी कमरे में अचेत मिली। प्रेमिका ने ही अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। फिर स्वजन युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव निवासी सुनील कुमार का करीब एक वर्ष से संबंध चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से था। दोनों एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था।
कुछ माह पूर्व ही सुनील कहीं बाहर मजदूरी करने गया था। दो दिन पूर्व वह अपने घर लौटा। तब रविवार को उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंची और दोनों रात में प्रेमिका के घर आ गए। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और प्रेमी फंदे पर लटका मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।