UP Schools: इस जिले के 99 परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास, आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे छात्र
सोनभद्र के परिषदीय विद्यालय अब वाई-फाई से जुड़ेंगे जहाँ स्मार्ट क्लासें लगेंगी। पहले चरण में 99 विद्यालयों का चयन हुआ है प्रत्येक में दो स्मार्ट क्लासरूम होंगे। स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर और इंटरैक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि छात्र आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। विभाग इन विद्यालयों को कांवेंट स्कूलों की तरह बनाने का प्रयास कर रहा है। 126 में से 85 विद्यालयों में आईसीटी लैब भी स्थापित किए जा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। जनपद के परिषदीय विद्यालय अब वाई-फाई युक्त होंगे। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जाएंगे। इसके लिए प्रथम चरण में 99 परिषदीय विद्यालयों को चयनित किया गया है। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में दो-दो स्मार्ट क्लास स्थापित होंगे। इस तरह कुल 198 स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
केंद्रीय स्तर पर संबंधित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और इंटरैक्टिव बोर्ड भेजे जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उन्हें इंस्टाल कर बच्चों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा सके। विद्यालयों में वाई-फाई, स्मार्ट टीवी, डिजिटल उपकरण और पावर बैकअप की सुविधा होगी।
इसका छात्रों को आधुनिक और प्रभावी शिक्षा प्रदान करना है। इस प्रयास के जरिए विभाग विद्यालयों को कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर संचालित करने का प्रयास कर रहा है। इन स्मार्ट क्लासों के कार्यों की निगरानी टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट से की जाएगी। शिक्षा को और अधिक रोचक, प्रभावी व छात्र-केंद्रित बनाने के लिए स्मार्ट क्लास स्थापित किये जा रहे हैं।
126 में से 85 विद्यालयों में स्थापित हुआ आईसीटी लैब
जनपद में 126 परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित किया जाना है। इसमें से 85 विद्यालयों में यह स्थापित किया जा चुका है। जबकि शेश पर कार्य चल रहा है। छात्रों के डिजिटल कौशल को बढ़ाने के लिए इस सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी लैब की स्थापना की जा रही है।
इसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना है। इसके तहत छात्रों को कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग कराना सिखाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।