Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 31 SI समेत 33 पुलिसकर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र, कई भेजे गए पुलिस लाइन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:22 PM (IST)

    सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 31 उप निरीक्षकों और 33 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है जिनमें 15 पुलिस चौकी प्रभारी शामिल हैं। यह फेरबदल पुलिस विभाग में किया गया है जिसका उद्देश्य प्रशासनिक सुधार करना है। कई थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    सोनभद्र में 31 SI समेत 33 पुलिसकर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार की देर रात 31 उप निरीक्षकों समेत 33 पुलिस कर्मियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया। इसमें 15 पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। पांच उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन में भेजा गया है। एसपी ने बताया कि थाना राबर्ट्सगंज में तैनात उप निरीक्षक राम औतार राठौर, मायाशंकर शुक्ला, शक्तिनगर के श्रीप्रकाश, चोपन के मोहम्मद मेराज खान को पुलिस लाइन भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुआरी चौकी प्रभारी आशुतोष राय को चौकी महुली, नागनार हरैया के चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव थाना माची भेजे गए हैं। लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह को रेणुकूट चौकी प्रभारी, थाना माची के एसआई रंजीत यादव को नागनारथ हरैया चौकी प्रभारी, गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव को थाना अनपरा, पनौरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह को प्रभारी चौकी रेणुसागर बनाया गया है।

    इसके अलावा चौकी प्रभारी महुली बृजेश राय को चौकी प्रभारी उभ्भा, राबर्ट्सगंज में तैनात एसआई हरिकेश राम को चौकी प्रभारी अमवार, अनिल विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी सूअरसोत, जितेंद्र सरोज को चौकी प्रभारी बीना, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल अजय श्रीवास्तव को थाना चोपन, चौकी प्रभारी उभ्भा नवनीत चौरसिया को थाना राबर्ट्सगंज भेजा गया है।

    चौकी प्रभारी रानीडीह रंजीत कुमार को थाना शक्तिनगर और चौकी प्रभारी चननी श्रीकांत राय को थाना पन्नूगंज स्थानांतरित किया गया। शक्तिनगर थाने में तैनात एसआई बृजनाथ यादव को चौकी प्रभारी चननी, हाथीनाला से रामबचन यादव को थाना शक्तिनगर, पन्नूगंज से मोहन सिंह को थाना हाथीनाला, चोपन में तैनात उमाशंकर यादव को चौकी प्रभारी लोढी, बभनी में तैनात शशिकांत सिंह को चौकी प्रभारी रानीडीह बनाया गया।

    चौकी प्रभारी अमवार मक्खन लाल थाना बभनी, चौकी प्रभारी रेणुकूट राजेश जी चौबे थाना राबर्ट्सगंज भेजा गया। चौकी प्रभारी रेणुसागर राजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, चौकी प्रभारी बीना सुरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी हिंदुआरी, चौकी प्रभारी सूअरसोत राम निधि राम को थाना माची भेजा गया।

    ओबरा में तैनात रवि दत्त मिश्र को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन में तैनात सुनील कुमार को प्रभारी 1090, शक्ति नगर में तैनात योगेंद्र पांडे को चौकी प्रभारी गुरमा बनाया गया है। मुख्य आरक्षी महिला अंजू वर्मा को पुलिस लाइन से थाना कोन और महिला आरक्षी शिखा कुमारी को थाना कोन से महिला थाना राबर्ट्सगंज भेजा गया है।