UP Police Encounter: सोनभद्र में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंग्सटर गिरफ्तार, तमंचा बरामद
सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर अमित यादव गिरफ्तार हुआ। अमित पर कुसी निस्फ गांव के अनितेश कुमार को गोली मारने का आरोप है। पुलिस को सूचना मिली कि अमित रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में है जिसके बाद मुठभेड़ हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद हुई है। अमित पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। कुसी निस्फ गांव निवासी अनितेश कुमार को तीन जुलाई की रात गोली मारकर घायल करने वाला आरोपित 25 हजार के इनामी गैंग्सटर चंदौली जनपद के नाैगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी अमित यादव उर्फ प्रिंस रविवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो गया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली व एसओजी पुलिस की होना गांव से हिंदुआरी के बीच में हिनौता रोड पर बदमाश से मुठभेड़ हुई। उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद किया है।
पुलिस को रविवार की भोर में सूचना मिली कि तीन जुलाई की रात को युवक को गोली मारकर फरार हुआ आरोपित बदमाश अमित यादव राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के होना गांव की ओर से हिंदुआरी की तरफ जा रहा है। इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता व एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपित को रोकने की कोशिश की।
इस पर आरोपित ने अपने को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी। इससे घायल हुआ आरोपित लड़खड़ा कर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर चार मुकदमें दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि कुसी निस्फ गांव निवासी अनितेश एक बैंंक के शाखा प्रबंधक का चालक है। तीन जुलाई की रात करीब आठ बजे राबर्ट्सगंज से अपने घर बाइक से लौट रहा था।
हिंदुआरी में बेलन नदी से पहले मशान बाबा मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपित अमित ने अनितेश के सीने में गोली मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।