तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, CM ने जताया दुख; अधिकारियों को दिए निर्देश
सोनभद्र के करौंदिया गांव में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी गांव पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। यह दुखद घटना रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में हुई जब बच्चियां तालाब में नहाने के दौरान डूब गईं।
संवाद सूत्र, रामगढ़ (सोनभद्र)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करौंदिया गांव में दो सगी बहनों के तालाब में डूबकर मौत की घटना को संज्ञान लिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर घटना के प्रति गहरा शोक जताया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के स्वजन को अनुमन्य राशि तत्काल वितरित करने का निर्देश दिया है।
उधर सदर विधायक भूपेश चौबे गुरुवार को मृतक बहनों के घर पहुंचे। परिवार वालों को ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली।स्वजन ने दोनों के शवों का दाह संस्कार करैलवा गांव में ही कर दिया।
इस घटना से गांव में शोक का माहौल रहा।रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करौदिया गांव में बुधवार दोपहर दो मासूम बहनों की तालाब में डूब कर मौत हो गई थी। अपने नाना के गांव करौंदिया आई सोढ़ा ग्राम पंचायत के करैलवा टोला निवासी अंशिका और प्रियंका अपने मामा की लड़की कंचन के साथ बुधवार को दोपहर बाद करीब एक बजे नाना छट्ठू के घर से दक्षिण दिशा में लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित चिलमनवा मेड़बंदी की तरफ खेलते हुए चली गई थीं।
थोड़ी ही देर बाद अंशिका और प्रियंका नहाने के लिए चिलमनवा मेंड़बंदी में उतर गई। लगभग छह फीट गहरे पानी में दोनों नहाने के लिए उतरने के बाद डूबने लगी और देखते ही देखते पानी में चली गई। यह देख भींटे पर खड़ी मासूम कंचन रोने लगी।
आसपास के लोग उसे रोता देख पहुंचे तो उसने इशारे से बताया। ग्रामीणों को समझते देर नहीं लगी। तब तक शोर सुन स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। जब तक लोग दोनों को निकलते दोनों बच्चियां अचेत हो चुकी थी।
तत्काल स्वजन उन्हें लेकर पीएचसी चतरा ले आए, जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। विजेंद्र की पहली पत्नी जो पूर्व में मर चुकी है की बेटी अंशिका थी और दूसरी पत्नी चांदनी उर्फ बुद्धवंती की बेटी प्रियंका थी। दोनों अपने नाना के घर करौदिया गांव गई हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।