Sonbhadra News: चोरों ने आलमारी तोड़कर एक लाख रुपये उड़ाए, अग्रवाल नगर मकान में संचालित था खनन कंपनी का ऑफिस
सोनभद्र के ओबरा में अग्रवाल नगर स्थित एक खनन कंपनी के ऑफिस में रविवार रात चोरी हो गई। चोरों ने एक लाख रुपये की नकदी चुराई और बगल के कमरे में सो रहे कर्मचारियों को बाहर से बंद कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र)। अग्रवाल नगर स्थित एक घर में किराए पर चल रहे खनन कार्य करने वाली कंपनी के आफिस से चोरों ने रविवार की रात एक लाख रुपये की नकद चोरी को अंजाम दे डाला। वारदात के दौरान चोरों ने आफिस के बगल के कमरे में रह रहे कर्मचारियों का कमरा बाहर से बंद कर दिया और आराम से चोरी को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए।
कर्मचारी सोमवार सुबह जब नींद से जागे तो उन्होंने कमरा बाहर से बंद पाया। जैसे तैसे बाहर निकले कर्मचारियों को चोरी की जानकारी सोमवार सुबह हुई जब कर्मचारियों ने आफिस के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ पाया। कर्मचारियों ने पाया कि आफिस में रखे आलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा हुआ सारा सामान बिखरा हुआ है।
साथ ही आलमारी के लाकर में रखा हुआ नकद एक लाख रुपया गायब है। घटना की जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल की गहनता से जांच की। कम्पनी के कर्मचारी बलिया निवासी बृजेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह लखनऊ स्थित एएसएल इंफ्रा कं. प्रा. लि. में बतौर कर्मचारी काम करते हैं।
अग्रवाल नगर निवासी राहुल चौबे के मकान में वह किरायेदार के तौर पर रहते हैं। साथ ही इसी मकान में कंपनी का आफिस भी संचालित होता है। सोमवार सुबह जब वह रोजाना की तरह अपने आफिस में गए तो उन्होंने आलमारी खुला हुआ पाया। साथ आलमारी में रखा हुआ सामान बिखरा होने के साथ ही उसमें रखा हुआ एक लाख रुपया नकद गायब मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।