Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:15 PM (IST)
सोनभद्र जिले में मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 23 ग्रामीण सड़कों को पक्का करने का प्रस्ताव भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार इस योजना में तीन किलोमीटर तक की सड़कों को शामिल किया गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम होगा। लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। सोनांचल के ग्रामीण कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए विभागीय पहल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने ऐसी 23 सड़कों को चिन्हित करते हुए लगभग 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। इन सड़कों की अधिकतम लंबाई तीन किलोमीटर तक है। यह सड़क कच्चे हैं, जिसके कारण इसपर यातायात करना मुश्किल भरा है। इसको पक्का करने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब इन सड़कों को चिन्हित करते हुए इसका प्रस्ताव भेजा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीमा से लगे चार राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क को भी इसमें शामिल किया जाएगा। आकांक्षी जिला होने के नाते सोनभद्र हर मामले में बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से प्रयास किया जा रहा है। यहां बिजली-पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ सड़कें भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने सीएम ग्राम विकास योजना के तहत प्रमुख ग्रामीण कच्ची सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय को भेजा है। यह सड़क लगभग 33 करोड़ रुपये से दुरुस्त की जाएंगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने बीड़ा उठाया है। बारिश के मौसम में जनपद के ग्रामीण सड़कों का हाल बदहाल है। इसको लेकर लगातार आवाज उठायी जा रही है।
यह हैं चयनित मार्ग
घोरावल ब्लाक के सोहदवल पोखरा से रामलाल के घर होते हुए बालडीह संपर्क मार्ग। राबर्ट्गंज ब्लॉक के तीनताली कठपुरवा संपर्क मार्ग, ग्राम संरगा में सरंगा रजवाहा से हरिवंश के घर से। पगिया रानीतारा संपर्क मार्ग से तियरा संपर्क मार्ग, कैथी से मानपुर नवतल्ली नई बस्ती तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य, कनेटी बंधी तक संपर्क मार्ग, गुरुवल संपर्क मार्ग, दुधिया में पटेल बस्ती संपर्क मार्ग, ग्राम सभा इनम में बलुआ संपर्क मार्ग, ग्राम कोटास से जोगियावीर मंदिर से विद्यालय संपर्क मार्ग, पुरना से निपनिया संपर्क मार्ग, पनारी खास में संपर्क मार्ग, मालोघाट दक्षिण टोला संपर्क मार्ग आदि प्रमुख है।
मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत जनपद के 23 सड़कों को पक्का करने के लिए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शैलेश कुमार ठाकुर, अधिशासी अभियंता, सोनभद्र।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।