एनसीएल ने लक्ष्य के सापेक्ष 61.30 मिलियन टन कोयले का किया उत्पादन, 3.36 प्रतिशत की वृद्धि
सोनभद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल ने इस वित्तीय वर्ष में 61.30 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है जो कि पिछले वर्ष से 3.36 प्रतिशत अधिक है। एनसीएल प्रबंधन का कहना है कि कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने के लिए तेज़ी से काम किया जा रहा है। देश के बिजली घरों को कोयला पहुंचाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। एनसीएल ने वित्तीय वर्ष में 140 मिलियन टन के सापेक्ष नौ सितंबर तक 61.30 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। इस वर्ष 3.36 प्रतिशत का ग्रोथ है। एनसीएल प्रबंधन का दावा है कि लक्ष्य पूरा करने के लिए खदानों से कोयला निकालने का कार्य तेज कर दिया है।
नार्दन कोल लिमिटेड (एनसीएल) ऊर्जांचल की कोल खदानों से कोयले का खनन कर देश बिजली घरों को उचित दर से कोयला उपलब्ध कराती है। इसके लिए हर वर्ष मांग के अनुसार कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
अबकी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 3.36 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष 2.03 ग्रोथ था। देश के विभिन्न बिजली घरों को नौ सितंबर तक 60.09 मिलियन टन कोयला भेज दिया गया है।
पिछले महीने अगस्त में कोल उत्पादन की बात करें तो 11.340 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। जिले 33.17 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया गया था। जबकि पिछले वर्ष इस महीने में 28.84 प्रतिशत ग्रोथ था।
500 मिलियन टन ओवरवर्डेन रिमूबल योजना पर तेजी चल रहा कार्य
एनसीएल ने इस वित्तीय वर्ष में लगभग 500 मिलियन टन ओवरवर्डेन रिमूबल करने की योजना निर्धारित की है। जिसके लिए विभागीय समेत निजी कंपनियों के सहारे निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है निर्धारित योजना के अनुसार तेजी से कार्य किया जा रहा है। समय से लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।