Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में ठगों का आतंक, टेलीग्राम एप से Phone Pay हैक कर 58 हजार रुपये उड़ाए

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:29 PM (IST)

    सोनभद्र के विश्वकर्मा नगर के ओम प्रकाश साइबर ठगी का शिकार हुए। टेलीग्राम के माध्यम से उनके फोन पे एप्लिकेशन को हैक करके उनके खाते से 58 हजार 819 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने यूको बैंक और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोनभद्र में ठगों ने एप हैक कर 58 हजार रुपये निकाले। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। विश्वकर्मा नगर निवासी ओम प्रकाश साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोन पे एप्लिकेशन को हैक कर उनके खाते से धनराशि निकाल ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम प्रकाश ने बताया कि ठगों ने यूको बैंक रेणुकूट शाखा से जुड़े उनके खाते से चार अलग-अलग लेन-देन के जरिए 999 रुपये, तीन हजार रुपये, सात हजार रुपये और 47 हजार 820 रुपये ट्रांसफर कर लिए।

    बैंक से किया संपर्क

    इस प्रकार कुल मिलाकर 58 हजार 819 रुपये की राशि उनके खाते से उड़ा ली गई। ठगी की जानकारी मिलते ही ओम प्रकाश ने बैंक से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।