Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो में छिपाकर ले जा रहे थे 35 पेटी शराब, बिहार ले जाते वक्त पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:59 PM (IST)

    सोनभद्र के मांची थाना पुलिस ने पथरकुआं गांव के पास एक स्कार्पियो से 35 पेटी अवैध शराब बरामद की जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुकेश कुमार यादव और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया और उनके पास से मोबाइल और नकदी जब्त की। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब को वैनी बाजार से खरीदकर बिहार में बेचने जा रहे थे।

    Hero Image
    बिहार में बिक्री के लिए जा रही 35 पेटी शराब बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र । मांची थाना पुलिस ने पथरकुआं गांव के मोड़ के पास से एक स्कार्पियो में 35 पेटी शराब बरामद किया है। यह शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए बिहार जा रही थी।

    पुलिस ने इस मामले में बिहार के भभुआ जिला के अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव और भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोबाइल और 1300 रुपये नकद बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांची थाना प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो से एट पीएम शराब 24 पेटी, इंपीरियल ब्लू चार पेटी, रायल स्टेज चार पेटी और किंग फिशर ब्रांड का बीयर तीन पेटी में कुल 306 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि दोनों वैनी बाजार से खरीदकर शराब ऊंचे दामों पर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे।