Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:05 PM (IST)
सोनभद्र के रेणुकूट में सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने हाथीनाला-औड़ी मोड़-अनपरा फोरलेन सड़क निर्माण पर जोर दिया। बैठक में जर्जर सड़क की स्थिति और ...और पढ़ें
संवाद सूत्र, रेणुकूट (सोनभद्र)। सड़क परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को रेणुकूट स्थित हिंडाल्को गेस्ट हाउस में हुई। इसमें क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित हाथीनाला से औड़ी मोड़ अनपरा तक के फोरलेन कार्य को शीघ्र शुरू कराने पर विशेष जोर दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में मंत्रालय के हेड क्वार्टर नई दिल्ली से आये केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुदीप चौधरी, आलोक पांडेय, मोहित, ओंकार भारती तथा मीरजापुर से अधिशासी अभियंता डी.पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बैठक में क्षेत्र की गंभीर समस्याएं रखते हुए बताया कि हाथीनाला से औड़ी मोड़ अनपरा तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जाम लगने से बच्चों के स्कूल तक बंद करने की नौबत आ जाती है।
कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी पहल पर ही मंत्रालय की टीम ने दूसरी बार मौके पर पहुंचकर सर्वेक्षण किया। सुदीप चौधरी तथा आलोक पांडेय ने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विस्तृत सर्वे किया। स्थानीय प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान जल्द होगा और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। बैठक में इशिका पांडेय, लोकाभिराम त्रिपाठी, ओमप्रकाश दुबे, अनुज बिहारी चौबे, आफताब अहमद एवं संजय तिवारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।