Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में कोयला ट्रांजिट शुल्क वसूली पर विवाद, कोयला वाहनों को रोका गया

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    सोनभद्र ज‍िले में जिला पंचायत द्वारा कोयला वाहनों से ट्रांजिट शुल्क की वसूली पर फिर विवाद शुरू हो गया है। अध‍िकार‍ियों के अनुसार हिंडाल्को रेणुसागर के लिए आ रहे कोयला वाहनों को रोका गया जिससे अशांति हुई। पहले डीएम ने वसूली रोकने का आदेश दिया था पर वसूली जारी है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के कोल माइंस से निकल रहे कोयले पर जिला पंचायत की वसूली से बढ़ा विवाद।

    जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) । जिला पंचायत सोनभद्र की ओर से एनसीएल की दुधीचुआ कोल परियोजना से कोयला लेकर निकल रहे वाहनों से ट्रांजिट शुल्क की वसूली से फिर से विवाद शुरू हो गया है। सोमवार को हिंडाल्को रेणुसागर के लिए आ रहे कोयला को जिला पंचायत की वसूली कर रहे युवकों ने रोक दिया। जिससे वहां अशांति का माहौल बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गत दो माह पूर्व मध्यप्रदेश परिक्षेत्र के कोयला खदानों से जिला पंचायत ट्रांजिट की वसूली नही करने का आदेश दिया था। आदेश को दरकिनार कर दुधीचुआ कोल परियोजना से कोयला लेकर आ रहे वाहनों से मुख्य मार्ग के समीप वसूली की जा रही है।

    24 मई को एनसीएल खड़िया कोल परियोजना से एमईआईएल अनपरा पावर हाउस के लिए आ रहे कोयला को जिला पंचायत के वसूलीकर्ताओं ने रोक दिया था। जिस पर डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश चौधरी को आदेशित किया था कि एमपी से खनन होने वाले कोयले का परिवहन कर रहे वाहनों से शुल्क की वसूली नही की जाए।

    सोमवार को दुधीचुआ से रेणुसागर पावर डिविजन में कोयला लेकर जा रहे ट्रकों को जिला पंचायत के कर्मियों ने रोक दिया। अपर मुख्य अधिकारी राजेश चौधरी ने कहा कि रविवार को परिक्षेत्र के कई वसूली प्वांइट का अवलोकन किया गया है। संबंधित सभी कागजातों को एकत्रित किया गया है। जल्द ही वूसली को लेकर हो रहे विवाद को समाप्त कर एक स्पष्ट आदेश जारी कर दिया जाएगा।