Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News : यूनियन बैंक के सामने खड़ी स्कूटी से पार किए डेढ़ लाख रुपये, चोरी की घटना CCTV में कैद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:53 PM (IST)

    सोनभद्र के सिविल लाइंस रोड पर यूनियन बैंक के सामने स्कूटी की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित अरुण प्रताप सिंह के अनुसार वे पैसे जमा करने गए थे लेकिन जमा न कर पाने पर डिग्गी में रख दिए थे। सीसीटीवी फुटेज में दो किशोरों समेत तीन लोग चोरी करते दिखे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    स्कूटी से डेढ़ लाख रुपये की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र । नगर के सिविल लाइंस रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की से उचक्कों ने बुधवार की रात डेढ़ लाख रुपये नकद उड़ा दिये। यह घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन व्यक्ति डिक्की से रुपये निकालते कैमरे के फुटेज में दिख रहे हैं। इसमें दो किशोर, एक युवक शामिल है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। चोरी की घटना पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

    राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर निवासी अरुण प्रताप सिंह की फ्लाईओवर के नीचे स्थित मकान में सोलर और इलेक्ट्रानिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे वह बैंक में डेढ़ लाख नकद जमा करने गए थे। किसी कारणवश नकदी जमा न कर वह वापस आए और स्कूटी की डिक्की में नकदी रख उसे लाक कर दिया।

    ऐसे पार किया पैसा

    जैसे ही वह चलने को हुए तभी बैंक में दूसरे काम के लिए स्कूटी घुमा कर फिर अंदर चले गए। इस दौरान पैसा उसी डिग्गी में रखा रहा। अंदर जाने के कुछ देर बाद वापस आए और स्कूटी लेकर चले गए। अरुण शाम सात बजे के करीब एटीएम के जरिए पैसा जमा करने के लिए वापस बैंक पर पहुंचे तब पता चला कि डिक्की में रखे रुपये गायब हैं।

    इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सीओ रणधीर मिश्रा व कोतवाली माधव सिंह ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने अरुण प्रताप के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दिया है।

    गुरुवार को पुलिस ने कई और जगहों पर लगे सीसीटीवी की जांच की। सीओ ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो नाबालिग सहित तीन लोग घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं।