Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में खदान हादसे में जो भी दोषी होगा उस पर होगी कार्रवाई, चाहे वह किसी पार्टी का हो : रवीन्द्र जायसवाल

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खदान हादसे पर सरकार सख्त है। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और दोषियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद देगी।

    Hero Image

    मृतकों के परिजनों से मिलने सोमवार को मिलने प्रभारी व स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रवीन्द्र जायसवाल यहां पहुंचे। 

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने सोमवार को मिलने प्रभारी व स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रवीन्द्र जायसवाल यहां पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस में उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि मामले की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। जो भी दाेषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। मीडिया के उस सवाल खदान में भाजपा नेता भी शामिल पर मंत्री ने कहा कि इसमें किसी का भी आएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ भी पीड़ित परिजनों के साथ हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

    मंत्री ने यह भी कहा कि इस दुर्घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी। उस दिन मुख्यमंत्री जिले में थे इसके बाद भी खदान में काम चल रहा था के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर मौखिक रूप से भी खदान बंद रखने को कहा था तो भी यह मामला गंभीर है।

    इसकी भी जांच कराई जाएगी। सदर विधायक भूपेश चौबे भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने थे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर भी यहां पहुंचने वाले हैं। दोनों मंत्री घटना स्थल पर भी जाएंगी।