Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में 457 जगहों पर लगेंगे दुर्गा पूजा पंडाल, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:35 PM (IST)

    सोनभद्र जिले में इस बार 457 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस की तैनाती होगी। राबर्ट्सगंज में सबसे ज्यादा पंडाल लगेंगे। नई परंपरा शुरू करने पर रोक है अग्निशमन यंत्र अनिवार्य किए गए हैं। पन्नूगंज और शाहगंज में मेला व रावण दहन भी होगा।

    Hero Image
    457 स्थानों पर लगेंगे दुर्गा पूजा पंडाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र । जनपद में इस बार 457 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजेंगे। पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात की विशेष व्यवस्था की है। पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात रहेंगी। राबर्ट्सगंज में सर्वाधिक 76 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं। इस बार भी नई परंपरा शुरू करने पर रोक लगाई गई है। आयोजकों को अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन निकास व्यवस्था अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका व पंचायत की टीमें सफाई व रोशनी की व्यवस्था देखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात पुलिस ने भीड़ वाले इलाकों में वैकल्पिक रूट तय करेंगे। श्रद्धालुओं को इस बार पार्किंग की पर्याप्त सुविधा मिलेगी। आयोजन समितियों को ध्वनि सीमा का पालन करने व समय पर मूर्ति विसर्जन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

    किया जाएगा मेले का आयोजन

    पन्नूगंज व शाहगंज थाना क्षेत्र में सर्वाधिक पंडाल राबर्ट्सगंज कोतवाली के बाद पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 46 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाएंगे। एक स्थान पर मेला व दो स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। शाहगंज थाना क्षेत्र में 29 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे। एक स्थान पर मेले का आयोजन किया जाएगा, जबकि दो स्थान पर रावण दहन किया जाएगा।

    पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। 11 - स्थानों पर निकाला जाएगा जुलूस 89 - स्थानों पर आयोजित होगा रामलीला 81 - स्थानों पर रावण दहन का आयोजन 53 - स्थानों पर लगेगा दशहरे का मेला 10 - स्थानों पर आयोजित होगा भरत मिलाप