Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना फेस पहचान और ई-केवाइसी अब नहीं मिलेगा पोषाहार! सोनभद्र समेत पूरे पूर्वांचल में हड़कंप

    सोनभद्र में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर पर चेहरा प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। 22 जुलाई तक वाराणसी डाटा फीडिंग में सबसे आगे है जबकि मीरजापुर पीछे है। सोनभद्र में लगभग 75% लाभार्थियों का डेटा अपडेट हो चुका है और बाकी डेटा को जल्द ही अपडेट करने का प्रयास किया जा रहा है।

    By Prashant Kumar Shukla Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाइसी में पूर्वांचल में वाराणसी सबसे आगे।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत ऐसे लाभार्थियों को पोषाहार नहीं मिलेगा जिनका पोषण ट्रैकर पर चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाइसी नहीं हुआ है।

    केंद्र सरकार के निर्णय के बाद से प्रदेश के सभी जनपद में तेजी से इस पर काम किया जा रहा है। 22 जुलाई तक डाटा फीडिंग में पूर्वांचल में वाराणसी जनपद पहले नंबर पर है, जबकि मीरजापुर सबसे अंतिम पायदान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाटा फीडिंग का कार्य समय पर न होने पर प्रदेश सरकार को उतना ही पैसा जारी करेगा जितने लाभार्थियों का डाटा अपडेट होगा। ऐसी स्थिति में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकार सभी पंजीकृत लाभार्थियों का एफआरएस व ई-केवाइसी प्रक्रिया पोषण ट्रैकर एप पर किया जा रहा है।

    सोनभद्र में एक लाख 30 हजार 814 लाभार्थी पंजीकृत है। जिसमें से 98 हजार 274 लाभार्थियों का फेस पहचान व 98 हजार 549 का ईकेवाइसी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सोनभद्र में कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण इसमें समस्या आ रही है। हालांकि दूसरे विकल्प पर तेजी से काम किया जा रहा है।

    पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाइसी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक लगभग 75 प्रतिशत लाभार्थियों का डाटा अपडेट कर दिया गया है। शेष डाटा जल्द से जल्द अपडेट किया जाएगा। विनीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी।

    जनपद लाभार्थी फेस पहचान ई-केवाइसी
    वाराणसी 1,88,220 1,70,639 1,71,108
    जौनपुर 2,44,129 1,84,230 1,84,970
    गाजीपुर 1,94,872 1,52,876 1,53,351
    चंदौली 1,37,824 1,10,482 1,10,787
    आजमगढ़ 2,92,925 2,32,099 2,32,811
    मऊ 1,34,573 1,03,885 1,04,233
    बलिया 1,63,955 1,39,401 1,39,777
    मीरजापुर 1,58,241 1,15,593 1,16,321
    सोनभद्र 1,30,814 98,274 98,549
    भदोही 81,120 63,460 63,744