Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं दिखी कोरोना की छाया, लोगों ने जमकर खेली होली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 06:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र दो वर्ष बार रंगोत्सव पर कोरोना की छाया नहीं दिखी।होली के लोक ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    नहीं दिखी कोरोना की छाया, लोगों ने जमकर खेली होली

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : दो वर्ष बार रंगोत्सव पर कोरोना की छाया नहीं दिखी।होली के लोक गीतों, फिल्मी गीतों सहित भोजपुरी के गानों के बीच शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहरों से गांव आए और गांव में रचे-बसे रस्मों-रिवाज के बीच महिला-पुरुषों ने जमकर होली खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा पीढ़ी ने होली के नए कलेवर गढ़े वहीं नौनिहालों ने गली-गली शोर मचाकर रंगों की मस्ती की। बसंत की बयार अपने शबाब पर थी। उमंग सभी के रग-रग में घुमड़ रहा था और शाम होते सभी ने नए-नए वस्त्र धारण कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां दी। पिछले दो वर्षों तक कोरोना के कारण होली का रंग फीका रहा। कोरोना के कारण लोगों ने जहां होली खेलने से परहेज किया, वहीं एक दूसरे से गले मिलने में भी दूरी बनी रही। वहीं इस बार होली का पर्व लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस बार होली पर कोरोना की काली छाया नजर नहीं आया। लोगों ने खुलकर होली खेली और एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी। राब‌र्ट्सगंज नगर के टैगोर नगर व विकास नगर में तीन-चार स्थानों पर युवाओं ने ड्रम में लाल, हरा रंग घोल रखा था। उस गली या मोहल्ले से जो गुजरता उसे बड़े ही प्यार से रंगते और कहते बुरा न मानो होली है। वहीं दोपहर बाद नगर के वीरेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ महादेव मंदिर में करीब 25 लोग एकत्रित हुए और होली के गीत गाए। फिर एक दूसरे को अबीर लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इसी तरह विकास नगर में भी जमकर होली खेली गई।