Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान सम्मेलन में याद किए गए संकठा प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 01:26 AM (IST)

    जासं घोरावल (सोनभद्र) तहसील क्षेत्र के तिलौलीकला गांव के कालोनी चक में रविवार को भारतीय।

    किसान सम्मेलन में याद किए गए संकठा प्रसाद

    जासं, घोरावल (सोनभद्र) : तहसील क्षेत्र के तिलौलीकला गांव के कालोनी चक में रविवार को भारतीय किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आरएसएस के प्रचारक रहे स्व. संकठा प्रसाद सिंह की स्मृति में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य रामसकल व आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने संकठा प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य रामसकल ने कहा कि तत्कालीन सरसंघचालक गोलवलकर की प्रेरणा से संकठा सिंह अधूरी पढ़ाई छोड़कर देशसेवा के लिए प्रचारक बन गए। आपातकाल के बाद संघ ने कई संगठनों का निर्माण व विस्तार किया। भारतीय किसान संघ में उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश व बाद में संपूर्ण यूपी की जिम्मेदारी सौंपी। वर्ष 2005 में उन्हें भारतीय किसान संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि ठाकुर साहब का संपूर्ण जीवन सेवा व समर्पण का पर्याय था। किसानों के लिए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता लालजी तिवारी, बीएचयू के प्रोफेसर रामसिंह एवं प्रो. अनूप कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन अध्यापक गणेशदेव पांडेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक करुणाकर पाठक व व्यवस्था प्रमुख राजकुमार चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक भूपेश चौबे, डा. अनिल कुमार मौर्या,भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जंग बहादुर सिंह, रमेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, डा. लालजी सिंह, सबल सिंह, गोविद यादव, अजय सिंह, आलोक चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।