Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितु सोनी ने बढ़ाया दुद्धी का मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 09:43 PM (IST)

    तहसील मुख्यालय के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु सोनी ने मिसेज बनारस का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

    रितु सोनी ने बढ़ाया दुद्धी का मान

    जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु सोनी ने मिसेज बनारस का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नगर निवासी सुजीत सोनी की पत्नी रितु सोनी ने बताया कि वे शुरू से ही अपने सेहत एवं सौन्दर्य को लेकर काफी गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 वर्षीय रितु ने बताया कि अभिभावकों ने 18 साल के उम्र में ही उनकी शादी कर दी थी। दो बच्चों की मां मिसेज बनारस ने बताया कि बच्चों के लालन-पालन एवं घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वे अपने शौक को ब्यूटीपार्लर के जरिये पूरा करने में लगी रही। इसके साथ ही कई शादी-शुदा महिलाओं में फिटनेश का गुर बांटते हुए उन्हें अपने मुहिम से जोड़ती गईं। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में इस तरह के होने वाली प्रतियोगिताओं में भी रूचि लेने की वजह से दिन ब दिन हौसला बढ़ता गया। बताया कि बीते वर्ष भी वे मिसेज बनारस की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान अर्जित किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस खिताब पर कब्जा हासिल करने के लिए उसी वक्त से प्रयास करना शुरू कर दिया था। इसका प्रतिफल सोमवार को वाराणसी के होटल में आयोजित ग्रैण्ड फिनाले शो फैशन वीक कार्यक्रम में मिसेज बनारस जूनियर के खिताब के रूप में मिला।

    मिसेज एशिया स्मृति सिंह के हाथों खिताब पाकर हर्षित सोनी ने बताया कि जनपद से चुनी जाने वाली वे इकलौती बहुरानी है। उन्होंने सभी मिसेज को अपना संदेश देते हुए कहा कि शादी के बाद परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। बावजूद इसके अपने शौक एवं फिटनेस को बरकरार रखकर हर चुनौती के लिए अपने को तैयार करें। कामयाबी और बुलन्दी हर हाल में मिलेगी।