Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News: रिहंद बांध के खोले गए पांच फाटक, छोड़ा गया 42 हजार क्यूसेक पानी

    सोनभद्र में रिहंद बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने के बाद सिंचाई विभाग ने पांच फाटक खोल दिए हैं। जलस्तर 869 फीट पार करने के बाद यह फैसला लिया गया। इस साल तीसरी बार बांध के फाटक खोले गए हैं। इससे पहले जुलाई और अगस्त में भी लगातार बारिश के कारण दो बार फाटक खोले गए थे।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    Sonbhadra News: रिहंद बांध के खोले गए पांच फाटक

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। प्रदेश का सबसे बड़ा बांध रिहंद बांध एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जलस्तर 869 फीट पार करने के बाद रविवार की आधी रात को सिंचाई विभाग ने बांध के पांच फाटक खोल दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले जून से हो रही लगातार बारिश के चलते जुलाई और अगस्त महीने में दो बार फाटक खोले जा चुके हैं। इस वर्ष पहली बार 28 जुलाई को बांध के फाटक खोले गए थे और 31 जुलाई तक एक फाटक से लगातार डिस्चार्ज होता रहा। 

    इसके बाद 4 अगस्त को सात फाटक खोले गए, जिन्हें 8 अगस्त को बंद किया गया। अब तीसरी बार जलस्तर 869 फीट से ऊपर पहुंच गया, जिसके बाद रविवार की आधी रात 12 बजे पांच फाटक खोल दिए गए। 

    सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि रविवार की शाम से ही बांध में पानी का इनफ्लो अचानक तेज हो गया था। उन्होंने बताया कि फाटक खोलने और टरबाइन से पानी छोड़ने के बाद लगभग 42 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।