Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में सीता स्‍वयंवर की लीला में हुआ असली विवाह, वजह जानकार आप भी 'वाह' कर उठेंगे

    By shailendra bhartiEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 03:27 PM (IST)

    सोनभद्र जिले में रामलीला के दौरान सीता स्‍वयंवर का मंचन हो रहा था कि अचानक सीता और राम के स्‍वरूप में विवाह का आयोजन शुरू कर दिया गया। यह विवाह असली था आपके लिए चौंकाने वाली खबर भले हो लेकिन यह प्रयास आपको भी प्रेरणा देगा। पढ़ें पूरी दास्‍तान...

    Hero Image
    गरीब की शादी सीता राम स्‍वयंवर की लीला के दौरान किया गया।

    सोनभद्र, जागरण संवाददाता। श्रीराम और सीता स्वयंवर की लीला में गरीब कन्या की शादी कर समाज के लिए सोनभद्र जिले में चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में अनोखा संदेश दिया है। इस अनोखे प्रयास की सभी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार विधि- विधान से विवाह समारोह संपन्‍न किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साक्षी जिला कारागार के जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर और भक्तगण बने तो सभी के खुशियों का कोई ओर छोर नहीं था।

    सोनभद्र जिले में भारतीय परंपराओं के साथ सामाजिक उत्तर दायित्वों का निर्वहन कैसे होता है, यह शुक्रवार की रात चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान दिखाई पड़ा । चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्रीराम-सीता स्वयंवर के पावन अवसर पर आदिवासी गरीब कन्या का विवाह रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।

    इस अनोखे प्रयास के साक्षी जिला कारागार के जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव व डिप्टी जेलर शशांक पटेल के साथ लीला प्रेमी भी बने। बारात घोरावल से गाजे-बाजे के साथ रामलीला मैदान में आई। इसके बाद चुर्क शिव मंदिर से बरात उठी, दुल्हा वाहन प और बराती बैंडबाजा पर नाचते गाते मंडप तक पहुंचे। जहां रामलीला कमेटी की ओर से घोरावल के निवासी शिवशंकर व मारकुंडी निवासी उर्मिला का विवाह सम्पन्न कराया गया।

    जेल अधीक्षक ने दुल्हे शिवशंकर को घड़ी व डिप्टी जेलर शशांक पटेल ने दुल्हन को घड़ी भेंटकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद रामलीला कमेटी ने बरातियों को भोज दिया। साथ ही रस्म के तहत कन्या को उपहार के रूप में कुछ समान व नगद भेंट करने के बाद विदाई की गई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह, महामंत्री आेम प्रकाश यादव, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक इन्द्रबहादुर सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष रंजना पांडे, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रमिला जायसवाल, सुबेदार सिंह, अवधनाथ दुबे, संजय जायसवाल आदि थे।