Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल लाइन के दोहरीकरण की सांसदों ने उठाई आवाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 05:52 PM (IST)

    क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य एसके गौतम ने सांसद पकौड़ी लाल एवं राज्यसभा सांसद रामशकल को एक मांग पत्र सौंपा।

    रेल लाइन के दोहरीकरण की सांसदों ने उठाई आवाज

    जासं, अनपरा (सोनभद्र) : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य एसके गौतम ने सांसद पकौड़ी लाल व राज्यसभा सांसद रामसकल को मांग पत्र सौंपा। इसमें यह मांग की गई कि राब‌र्ट्सगंज-मुगलसराय नई रेल लाइन एवं चोपन-चुनार रेल लाइन दोहरीकरण हेतु रेल बजट में धनराशि उपलब्ध कराए जाने के लिए पहल की जाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गौतम के सुझाव पर दोनों सांसदों ने गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल से उनके संसद कक्ष में भेंट कर बताया कि राब‌र्ट्सगंज-मुगलसराय बाया मधुपुर-सुकृत-अहरौरा (70 किमी) नई रेल लाइन बिछाने हेतु सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। गत वित्तीय बजट में रेलवे ने एक करोड़ 26 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की थी। इस रेल लाइन को बिछाए जाने हेतु बजट में प्रावधान की मांग की गई। सांसदों ने चोपन से चुनार रेललाइन (103 किमी) के दोहरीकरण हेतु भी बजट में प्रावधान किए जाने की मांग की। रेलमंत्री को अवगत कराया कि नई रेल लाइन के बनने व दोहरीकरण से एनसीएल से कोयला ढुलाई के साथ ऊर्जांचल के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र में संचालित विद्युत संयंत्र अनपरा पावर प्लांट, एनटीपीसी के रिहंद, विध्याचल एवं शक्तिनगर सुपर पावर प्लांट तथा रेणुसागर पावर प्लांट प्रोजेक्टों की सभी जरूरतें भी पूरी होंगी।